Market में आने से पहले ही छा गई है नई Maruti Suzuki invicto, जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग

अब आपके इंतजार की घड़ियां हो गई हैं खत्म, क्योंकि Maruti लेकर आ रही है ऐसी दमदार invicto जिसे देखकर आपके मन में भी लालच आ ही जाएगा। तो आज हम बात करने वाले हैं Maruti Suzuki invicto की जिसके बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी ने मार्केट के आने से पहले ही बवाल मचा दिया है। साथ ही साथ जब से ये पता चला है कि इसकी डीलरशिप के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। तब से तो लोगों की झड़ी लग गई है। तो आज हम बताने वाले हैं invicto शानदार qualities के बारे में जिसे देखकर आप भी इसकी बुकिंग के लिए लाइन में लग जाएंगे

हटके हैं इसके फीचर्स

मारुति सुजुकी इनविक्टो को टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा और संभावना है कि इसमें 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा। यह इंजन 183hp की पावर जेनरेट कर सकता है और इसमें ई-सीवीटी ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। शुरुआती वेरिएंट्स में 2.0 लीटर पेट्रोल यूनिट देखने को मिल सकता है, invicto मारुति की पहली ऐसी गाड़ी होगी, जो केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही मार्केट में मौजूद होगी।

आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि नई invicto में सेफ्टी के दमदार फीचर्स मिलेंगे । साथ ही साथ इसमें ADAS फीचर भी मिलेगा । और तो और इसमें blind spot monitor, pre collision system, rear cross alert, साथ ही हाई बीम भी मिलेगा। जिसको देखने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

ये भी पढ़े: यू हीं नहीं Tata और Maruti की कारें पहाड़ों की रानी कहलाती, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास जो इनको मिला ये नाम

क्या हो सकती है संभावित कीमत

आपको बता दें इसके बारे में पहले से ही इसके बारे में चल रहा था कि ये अब तक की मौजूदा गाड़ियों में से सबसे महंगी होने वाली है। जहां तक अनुमानित तौर पर बात की जाए तो ये कार grand vitara से भी ऊपर ही होगी। साथ ही साथ इस प्रीमियम कार की कीमत यही कुछ 25 लाख या उससे ऊपर की हो सकती है। बताया ये भी जा रहा है कि ये सिर्फ हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च की जाने वाली कार साबित हो सकती है।

LATEST POSTS:-