रेनो ने एक लंबे अरसे के इंतजार के बाद Renault Rafale एसयूवी को आखिरकार एक ऑल न्यू प्रोडक्ट के रूप में पेश कर दिया है। फाइटर जेट Rafale से प्रेरित इस कार के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिसके लिए राफेल जाना जाता है, उसी तरह से ये एसयूवी भी दिखने में बेहतर स्पीड और जबरदस्त परफॉरमेंस वाली लग रही है। रेनो की Rafale के बारे में चर्चा काफी समय से चल रही थी। लेकिन इसके फीचर्स, इसके लुक्स, इसके इंजन या माइलेज की जानकारी किसी को भी नहीं थी।
आपको बता दें 19 जून को लॉन्च हुई इस SUV ने मार्केट मे तहलका मचा रखा है। वहीं अगर बात की जाए इसके लुक्स और फीचर्स की, तो वो जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि ये SUV पेरिस में अनवील हुई है। कंपनी इस एसयूवी को लेकर दावा कर रही है कि इस एसयूवी की डिजाइन लैंग्वेज पूरी तरह से एविएशन पर आधारित है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कूपे आधारित रूफ लाइन और शार्प एलईडी एलिमेंट के साथ पेश किया है जो इसे एक एग्रेसिव स्पोर्टी लुक देते हैं। रेनो के मुताबिक, यह कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे एकदम नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ बनाया जा रहा है।
Renault Rafale SUV कार के फीचर्स रहे खास
रेनो की राफेल कूपे एसयूवी में स्लोपिंग रूफलाइन के साथ ही लंबा बोनट, चौड़ा एयरवेंट, मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स का सेट-अप, ब्लैक्ड आउट ग्रिल से एक्सटीरियर को बेहतरीन बनाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं इंटीरियर में इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील, एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ADAS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- MG Comet EV Car: सिर्फ लाख रुपये में लॉन्च होने जा रही 300 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार!
Renault Rafale SUV कार के दमदार इंजन ने जीता सबका दिल
इस एसयूवी में 1.2l का टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसे पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर, हाई वोल्टेज स्टार्टर जेनरेटर और 2kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मौजूद है, जिसका कुल आउटपुट 197hp और टॉर्क 205Nm है।
Renault Rafale SUV में सेफ्टी फीचर्स का रखा गया खास ख्याल
अब भाई हम तो इंडिया वाले हैं हम तो मंदिर के बाहर भी चप्पल उतारकर उनमें ताला लगाते हैं। तो यहां तो बात कार की हो रही है तो हम यहां भी पीछे कैसे रह सकते हैं। Rafale के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो ये एसयूवी एडिटेड लेवल-2 फीचर्स से लैस है, जो इसे सुरक्षा के मामले मैं और बेहतर बनता है, साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी गयी है।
Latest Post-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स