आजकल तो वैसे भी नई नवेली टेक्नोलॉजी और उससे जुड़ी चीजों ने हमारा मन मोह लिया है, लेकिन उस नई टेक्नोलॉजी में भी हम उसे महत्व देते हैं जो कि एकदम first class हो। ऐसे में कौन सी गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी और किसकी बिक्री हुइ कम। इस बात की जानकारी के लिए आइए डालते हैं एक नजर आंकड़ों पर। दरअसल टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर हर साल अपनी बिक्री में बढ़त लाकर हमेशा ही मार्केट को चौंकाती रहती हैं । अब बीते मई महीने के दौरान देशभर में कुल 1110593 यूनिट टू व्हीलर की सेल हुई जिसमे 23 फीसद तक की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है, अब इनमे से भी आपकी ओर हमारी पसंदीदा टू व्हीलर कौन सी रही, आइए देखते हैं एक दौरे में
Splendor
मई 2023 में कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक 342526 यूनिट की बिक्री कर Hero की splendor तो पहले नंबर छा गई है
Activa scooter
वहीं दूसरे नंबर पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली हमारी एकमात्र Activa scooter है जिसने मई 2023 में 203365 यूनिट की सेल है। जो कि एक काबिले तारीफ़ आंकड़ा माना जा सकता है
Pulsar
वो कहते ही हैं कि old is gold. तो बात करें अगर तीसरे पायदान की तो pulsar ने मई 2023 में कुल 128403 यूनिट की सेल करके अपने आप को तीसरी रैंक दिला ली है। वहीं पिछले साल मई 2022 में पल्सर के कुल 69241 यूनिट पल्सर का सेल हुआ था।
ये भी पढ़ें- Toyota Fortuner को धूल चटाने आ रही Tata BlackBird, डिज़ाइन देख लड़किया हो जायेंगी मदहोश
HF Deluxe
मई 2023 में एचएफ डीलक्स के कुल 109100 यूनिट का सेल देखा गया अब इसकी बिक्री इतनी खास तो नहीं रही लेकिन इसके बावजूद अपने आंकड़ों से HF Deluxe ने खुद को चौथे स्थान पर खड़ा कर लिया है।
Shine
Shine ने भी मई महीने में चमक को बरकरार रखते हुए पांचवी रैंक हासिल की है। वहीं बात की जाए बिक्री की तो मई 2023 में इसके कुल 103699 यूनिट का बिक्री हुआ है जबकि मई 2022 में कंपनी ने कुल 119765 यूनिट Honda Shine का बिक्री किया था।
ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले लीक हुए Activa 7G के फीचर्स, जान कहेंगे “ई त माल तगड़ा”
Jupiter
Jupiter company का स्लोगन है, रुकेंगे नहीं थमेंगे नहीं। इसी रीत को आगे बढ़ाते हुए jupiter सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर की लिस्ट में छठे नंबर पर है। अब ग्रोथ का तो पता नहीं लेकिन हां बिक्री दिन पर दिन आती जा रही कमी में “jupiter ना तो रुक रही है ना थम रही है।”
Access , platina & Apache
सर्वाधिक बिक्री की दौड़ में सातवें नंबर पर access और आठवें नंबर पर प्लेटिना ने अपनी जगह बनाई है। अब ये कितनी खास और कितनी लुभावनी रही हैं ये तो इनकी बिक्री ही बताती है लेकिन ज्यादा न कहते हुए नवें स्थान पर अपनी जगह बनाकर Apache ने अपना एक अलग ही परचम लहरा दिया है जिससे कि साफ समझ में आता है कि नई हो या पुरानी लोगों को तो चाहिए “उनकी swag वाली गाड़ी।
TVS XL
आज दस के दम में ये आखिरी गाड़ी हैं जिसकी सेल मई 2023 में कुल 35837 यूनिट हुई है। और जिसने अपनी काबिल performance और अपने बेहतर माइलेज के दम पर ये जगह अपने लिए सहेज ली है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌