एक नए अवतार में आ रही है Honda Shine 125, लुक देख लड़कों का दिल हुआ घायल

Jaya Singh
3 Min Read
Honda Shine 2024 Model Launch Date Price Feature Mileage Specs Details

सफलतापूर्वक एक करोड़ परिवारों तक पहुंचने में कामयाब रही Honda Shine 125 एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है। एक करोड़ खुशहाल कस्टमर्स तक पहुंचने की ख़ुशी में कंपनी ने एक लिमिटेड एडिशन तैयार किया है, जोकि देखने में बेहद ही आकर्षक और स्मार्ट लग रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए लुक के साथ आने वाली शाइन की स्पेसिफिकेशन्स में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, हालाँकि बाकी की खूबियां आपका भी ध्यान खींचने वाली हैं। आइए एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स पर डालते हैं साथ ही जानेंगे पिछले मॉडल के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Honda Shine 125 फीचर्स

Honda Shine 125 के लिमिटेड एडिशन में दिए जाने वाले फीचर्स किसी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने की क्षमता रखने वाले हैं। बाइक में डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी जाएगी, इसमें ओडोमीटर, नेविगेशन, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक और लो बैटरी इंडिकेटर की सुविधा मिलने वाली है।

Honda Shine 125 स्पेसिफिकेशन

जैसा की हमने पहले ही आपको बताया की Honda Shine 125 के नए मॉडल में स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, इसमें पहले की ही तरह 123.94 cc का 4 Stroke, SI, BS-VI Engine दिया जाएगा। ये 7500 आरपीएम पर 10.74 PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है, जोकि सेफ्टी के हिसाब से महत्वपूर्ण होने वाला है। 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक फुल करने पर लंबी यात्रा तय की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Upcoming Bike In India: थोड़ा ही रह गया इंतजार, जल्द ही मार्केट में दिखेंगी ये मोटरसाइकिलें

Honda Shine 125 डायमेंशन

Honda Shine 125 के मौजूदा मॉडल का डायमेंशन थोड़े बहुत बदलाव के साथ आ सकता है। निचे दिए टेबल में देखे पूरी डाइमेंशन डिटेल्स

चौड़ाई (Width)737 mm
लंबाई (Length)2046 mm
हाइट (Height)1116 mm
सैडल हाइट (Saddle Height)791 mm
ग्राउंडक्लीयरेन्स (Ground Clearance)162 mm
व्हीलबेस (Wheelbase)1285 mm

Honda Shine 125 कीमत

Honda Shine 125 को 77,865 – 81,865 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके नए मॉडल की कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है, जोकि जाहिर भी है। जानकारों के मुताबिक नए फीचर्स के आने से बाइक की कीमत भी बढ़ने वाली है, हालांकि कंपनी ऑफर्स भी पेश करेगी।

Latest Post-

Share This Article
Follow:
जया सिंह को मीडिया क्षेत्र में कुल 2 साल का अनुभव प्राप्त है, बिजनेस, टेक, मनोरंजन,खेल आदि पर लेख लिखती है। अब मोटर रडार में अपनी सेवा दे रही हैं, इनका मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।