भारतीय बाजार में होंडा (Honda) ने मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए नई शाइन 125 को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट मॉडल 2023 Honda Shine 125 को BS-VI (OBD2) प्रदूषण नियम के अनुरूप लेटेस्ट इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन E20 (80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल के मिश्रण) ईंधन पर चलने में सक्षम है। 2023 होंडा शाइन 125 बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत क्रमशः 79,800 रुपये और 83,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
2023 होंडा शाइन 125 लॉन्च
होंडा अपनी नई शाइन 125 पर तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। हालांकि, खरीदार इसे सात साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी के माध्यम से कुल दस साल तक बढ़ा सकते हैं। 2023 होंडा शाइन 125 को पांच कलर स्कीम- ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक के साथ लॉन्च की गई है।
2023 होंडा शाइन 125 इंजन
Honda Shine 125 का नया मॉडल BSVI OBD2 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से इसका इंजन डिज़ाइन किया गया है। यह बाइक 125 cc के PGM-FI इंजन द्वारा संचालित होता है, जो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) के साथ आता है। 2023 Honda Shine 125 का इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.54 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा यह बाइक, इंजन फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस वजह से यह पिस्टन कूलिंग जेट्स के जरिए घर्षण और तापमान को कम करने में मदद करता है। होंडा ने इस बाइक में एक्सटर्नल फ्यूल पंप का इस्तेमाल किया है, इससे न सिर्फ ज्यादा पावर और स्मूथ राइडिंग में मदद मिलेगी, बल्कि माइलेज बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Toyota Fortuner को धूल चटाने आ रही Tata BlackBird, डिज़ाइन देख लड़किया हो जायेंगी मदहोश
2023 होंडा शाइन 125 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2023 नई शाइन 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी के साथ हाइड्रोलिक टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। आगे और पीछे 80/100 सेक्शन ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच का अलॉय व्हील और ब्रेकिंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक के विकल्प के साथ चुना जा सकता है। साथ ही रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलने वाला है।
2023 होंडा शाइन 125 की फीचर लिस्ट में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस), साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर शामिल हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस क्रमशः 162 मिमी और 1,285 मिमी है। जमीन से सीट की ऊंचाई 791 मिमी है। साथ ही सिंगल पीस सीट 651 मिमी लंबी है।
Latest Post-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…