Best Selling SUV: इंडिया में 3 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिनका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा के साथ हो सकता है। कम्पटीशन के बावजूद, क्रेटा ने अपनी शानदार पोजीशन और बिक्री तेजी में जगह बनायीं हुई है। लेकिन जल्द ही हुंडई क्रेटा के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। आने वाले समय में इंडिया में कई कार्स लॉन्च होने वाली है जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचने वाली है। आपको बता दे इस महीने भी 3 SUVs लॉन्च हो सकती है। चलिए जानते है इनके बारे में भी:
Kia Seltos
किआ सेल्टोस पहले से हुंडई क्रेटा का काफी मार्केट बिगड़ चुकी है। यह बेहतरीन फीचर्स ऑफर के साथ आपको मिलती है। किआ सेल्टोस का जल्द ही फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है। इसमें नया 5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टार्क दे सकता है। इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई नए फीचर्स होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: Electric Bike: लॉन्च हुआ Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 2050 तक नहीं होंगी एक भी पेट्रोल…
Honda Mid Size SUV
होंडा जून में अपनी मिड साइज एसयूवी लॉन्च कर सकता है, जो होंडा सिटी सेडान के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। एसयूवी 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन के साथ, 121bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन आप देख सकते है। यह ADAS सहित कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्किट में आएगी।
Citroën C3 Aircros
इंडियन मार्किट में Citroën भी अपनी नई मिड साइज एसयूवी, C3 Aircross को पेश करने की तैयारी में है। यह कार 4.2 मीटर लंबी होगी और 5 और 7-सीटर ऑप्शन में आ सकती है । इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकते है जो 110बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करेंगे। उम्मीद की जाती है कि C3 एयरक्रॉस स्टाइल और फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हमे इसमें देखने को मिले।
LATEST LINKS:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल