Best SUV under 10 Lakh Rupees: 10 लाख में कौन-सी SUV रहेगी बढ़िया, यह जाने पूरी जानकारी

Best SUV under 10 Lakh rupees: अगर आप 10 लाख के बजट में सबसे अच्छी सबकॉम्पैक्ट SUV की सोच रहे है, तो आप कन्फ्यूज हो सकते हैं कि Maruti Brezza ले या Tata Nexon । यहां, हम आपके लिए इन दोनों कारों की कीमत और फीचर्स के बीच के अंतर को बतायेगे और आप जान सकेंगे की कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है।

Brezza vs Nexon Price and Features

भारत में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लोगी की पहली पसंद बनी हुई है और इन वाहनों की बिक्री लगातार मार्किट में बढ़ रही है। Maruti Brezza और Tata Nexon इस सेगमेंट में दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक हैं, जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर हमेशा देती हैं। दोनों कार बढ़िया डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आपको मिलती है , जिससेआपके लिए इनमें से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल होसकता है। अगर आप 10 लाख के बजट में सबसे अच्छी सबकॉम्पैक्ट SUV अपने घर ले जाना चाहते है। तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए।

कंफर्ट और फीचर्स

Maruti Brezza में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको मिलता है साथ ही चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा इसमें मौजूद है। दूसरी ओर की बात करे Tata Nexon की तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड आपको मिलती है। एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो- डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ एयर क्वालिटी डिस्प्लेऔर एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स आपको इसमें मिलते है। आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज

इंजन और माइलेज

मारुति ब्रेज़ा में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका एक CNG वर्जन भी है जो मैनुअल गियरबॉक्स केसाथ आपको मिलता है। मारुति ब्रेजा पेट्रोल में 20kmpl और सीएनजी के साथ 25km प्रति KG तक का माइलेज देती है। वहीं Tata Nexon में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मौजूद है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आपको मिलते है, जो पेट्रोल के साथ 17 किमी और डीजल के साथ 24 किमी का माइलेज देते है।

कीमत में कितना अंतर

Maruti Brezza चार के चार मॉडल है: LXi, VXi, ZXi, और ZXi+, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये तक आपको पड़ सकती है। ब्रेजा के टॉप मॉडल (ZXi+) को छोड़कर बाकी सभी में CNG किट का ऑप्शन आपको मिल सकता है। इस 5-सीटर SUV में 328 लीटर का बूट स्पेस भी है. Tata Nexon की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक आपको पड़ सकती है और इसके आठ मॉडल है। 5-सीटर Nexon में Brezza की तुलना में 350 लीटर का बड़ा बूट स्पेस आपको मिल सकता हैं।

वैसे तो Maruti Brezza और Tata Nexon दोनों ही अपनी-अपनी खूबियों और कमियों के साथ मार्किट में मौजूद है। इसलिए, अपने लिए सबसे सही कार चुनने से पहले अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और जरूरतों को अच्छी तरह समझना जरुरी है।