नए साल में अगर आप नई कार लेने की सोच रहे है तो Volkswagen की Tiguan आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कार को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी की इस कार में लुक्स बेहद शानदार है। Volkswagen की सारी कारों के मुकाबले इस कार की हेडलाइट्स, बंपर, पहिये, फीचर्स लिस्ट और इंजन जैसे कई अन्य फिचर्स में बदलाव किए गए है। ये एक 5 सीटर SUV है। ये कार 2022 की बेस्ट कार्स में अपनी जगह बना चुकी है। Volkswagen Tiguan के स्पेसिफिकेशन्स और फिचर्स के लिए इस खबर को अंत तक पढ़िए।
जानें इंजन, बूटस्पेस और ट्रांसमिशन के बारे में:
Volkswagen Tiguan पेट्रोल कार है। बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1984 cc का इंजन है। इस कार में 12.65 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। वहीं इस SUV में 615 लीटर का बूटस्पेस है। जिससे आप बिना टच करें खोल सकते है। इस कार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190PS और 320Nm का torque जेनरेट करता है। वहीं ये कार 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आता है।
कार का Music और Headlight system है बेहद शानदार:
कार में दिए गए 20.32 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए आप आसानी से कॉल रिसीव कर सकते है और गानों का मजा उठा सकते है। आप इस म्युजिक सिस्टम को Android AutoTM और Apple CarPlayTM के साथ कन्नेक्ट कर सकते है। साथ ही स्क्रीन पर आप टायर प्रैशर जैसी कई अन्य जरूरी जानकारी को भी एक झलक में देख सकते है। Tiguan में dynamic और Advanced Front Lighting System (AFS) देखने को मिलता है। जो रेंज कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट, खराब मौसम लाईट का खास ध्यान रखता है। साथ ही इस सिस्टम में अलग-अलग ड्राइविंग जगहों पर इस कार की हेडलाइट बीम अपने आप जगह के हिसाब से बदल जाएगी।
ये भी पढ़ें- जानिये नई Force Gurkha के इन धांसू फीचर्स के बारे में, Mahindra Thar से होगा मुकाबला
दिए गए है इतने कलर ऑपशन्स:
भारतीय मार्केट में इस कार को 7 रंगों में पेश किया गया है। जिसमें नाइटशेड ब्लू (Night shade blue), प्योर व्हाइट (Pure White), ओरिक्स व्हाइट (Oryx white), डीप ब्लैक (Deep black), डॉल्फिन ग्रे (Dolphin grey), रिफ्लेक्स सिल्वर (Reflex silver) और किंग्स रेड (Kings red)।
Volkswagen Tiguan की जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के साथ कम्पटीशन है। Volkswagen Tiguan की मेंटेनेंस की कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसकी अनुमानित मेंटेनेंस और रखरखाव लागत लगभग 18000 रुपए प्रति वर्ष है।