जानें नई Force Gurkha 2022 इन धांसू फीचर्स के बारे में, New Mahindra Thar से होगा मुकाबला

Force Motors द्वारा लॉन्च की गई Gurkha एक बेहतर ऑलराउंडर के रूप में विकसित हुआ है और इसमें कस्टमर के कम्फर्ट का भी खास ध्यान रखा गया है।

Force Gurkha 2021

भारतीय कर मार्केट में Force Gurkha 2021 SUV की चर्चा बहुत समय से हो रही हैं. इस दमदार कार का इंतजार अब ख़तम हो गया है. फोर्स मोटर ने इस एसयूवी कार पर से पर्दा उठा दिया है. भारत में Force Gurkha का मुकाबला पॉपुलर SUV Mahindra Thar से होने वाला है. आइए इस आर्टिकल मे इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन के बारे में जानते हैं.

Force Gurkha 2021 SUV

Force Gurkha के फीचर्स:

फोर्स गुरखा का इंजन 2596cc से ज्यादा का है और इसका ब्रेक हॉर्सपावर 89.84 का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन में उपल्ब्ध है। इस चार सीटर कार में एयरबैग्स के साथ साथ 500 तक का बूटस्पेस है। इसमें मैनुअल लॉकिंग के साथ साथ 7 टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा भी शामिल है।

Force Gurkha Features

Force Gurkha के वैरिएंट्स और कीमत:

Force Gurkha मार्केट में फिलहाल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है इसका बेस मॉडल और टॉप वेरियंट्स 2.6 डीज़ल है और इसकी कीमत 13.59 लाख रुपए हैं।

Force Gurkha Top Model

ये भी पढ़ें- जानें पावरफुल नई Mahindra Thar के Specification, Features की सारी डिटेल्स