Best CNG Car with 7 Seat Option
प्रदूषण के कारण सरकार लोगो CNG गली लेने ले लिए समय समय पर प्रेरित करती रहे है। इसके चलते सभी कम्पनियां इस पर काम भी कर रही है। भारत में सीएनजी कारों को उनके शानदार माइलेज और बेहद कम कीमतों के लिए पसंद किया जाता रहा है। बाजार में सीएनजी कारों के ढेर सारे मॉडल मौजूद हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर ऐसे हैं जिनमे केवल 5 लोग ही बैठ सकते है। ये सभी 5 सीटर गाड़ी है। ऐसे में वह ग्राहक क्या करें, जिन्हें गाड़ी तो सीएनजी चाहिए लेकिन 7 सीटर मॉडल के साथ आये। हालांकि आपको निराश नहीं होना चाहिए। हहम आपको ऐसी कार की जानकारी देने वाल्व है जो 7 सीटर भी हैं और सीएनजी किट के साथ भी मार्किट में मौजूद है। खास बात तो ये है इनमें आपको करीब 26 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से मिल सकता है।
ये भी पढ़े:XUV400 और Nexon ev की भिडंत में सामने आया सबसे बड़ा सच! अपने ही लोगों…
Maruti Suzuki
कंपनी का दावा है कि सीएनजी मोड में यह एमपीवी 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज आपको आसानी से दे सकती है। मारुति अर्टिगा सीएनजी (Maruti Suzuki Ertiga CNG) की कीमत इंडियन मार्किट में 10.44 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। ये कीमत Maruti Suzuki Ertiga के VXI वेरिएंट की है, जबकि ZXIErtiga वेरिएंट की कीमत 11.54 लाख रुपए है।
Maruti Suzuki Xl6
लिस्ट की दूसरी कार भी मारुति कंपनी की ही है। यह Maruti Suzuki Company की प्रीमियम सेवन सीटर कार Maruti Suzuki XL6 है। इसमें आपको अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा बेहतर फीचर्स मिल जाते हैं। हालांकि यह अभी 6 सीटर ऑप्शन में आपको मिलेगी। यह दिखने में भी ज्यादा प्रीमियम नजर आती है।
कुछ दिन पहले ही XL6 को सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया गया। XL6 CNG में Ertiga CNG वाला ही इंजन मौजूद है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी की मानें तो इसमें आपको 26.32 किमी/किग्रा का माइलेज आसानी से मिल सकता है। मारुति XL6 CNG को आप 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में घर ले जा सकते है।
LATEST LINKS:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल