Hyundai ने किया ऐलान! मार्किट में जल्द आएगी अब तक की सबसे सस्ती SUV…

Sanower Singh
3 Min Read

Hyundai New SUV Launch

आपको बता दें, पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) इंडियन मार्किट में बड़ा दांव खेलने जा रही है। इंडियन मार्किट में छोटी और किफायती एसयूवी कारों की डिमांड को बढ़ते देख हुंडई भी इस सेगमेंट में एंट्री मारने जा रही है। अभी फिलहाल टाटा पंच को इस सेगमेंट में लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और अब मारुति भी अपनी फ्रॉक्स को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में हुंडई ने भी ऐलान कर दिया है। हुंडई ने बुधवार को बताया कि वह जल्द ही एक नई एसयूवी लॉन्च करने करेगी। माना जा रहा है हुंडई इसे सस्ती कीमतों मर मार्किट में लाएगी जिसके बारे में काफी दिनों से चर्चा हो रही है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बताया कि वह इंडियन मार्किट के लिए एक नई SUV पर काम कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि नई SUV लोगो को स्मार्ट मोबिलिटी एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। उम्मीद है कि यह एसयूवी नई टाटा पंच को टक्कर दे सकती है। अभी तक, Hyundai ने अपनी नई SUV के बारे में ज्यादा राज नहीं खोले है। बताया जा रहा है कि Hyundai इस छोटी SUV के लिए Ai3 कोडनेम का इस्तेमाल कर रही है। इस एसयूवी में भी कंपनी की ग्रैंड आई10 के इंजन का प्रयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़े:Most Affordable ADAS Car: 12 लाख में और क्या चाहिए…

फीचर्स
हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बताया जा रहा है कि नई एसयूवी में बाकी हुंडई कारों के जैसे कई अन्य फीचर्स हो सकते है जिनमें सनरूफ, सिग्नेचर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, H-शेप लाइट एलिमेंट, राउंड शेप फॉग लैंप, LED डीआरएल शामिल हैं। अगर सनरूफ को टॉप मॉडल में दिया गया तो यह अपने सेगमेंट की पहली माइक्रो एसयूवी होगी जिसमें यह फीचर मौजूद होगा।

कीमत
कीमतों पर नजर डालें तो नई कार में हुंडई कैस्पर की तरह एक बहुत ही कॉम्पैक्ट और अट्रैक्टिव डिजाइन होने की उम्मीद लगायी जा रही है। लेकिन यह थोड़ी लंबी हो सकती है। कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये की बीच हो सकती है।

LATEST LINKS:-

Share This Article
Follow:
सनोहर सिंह पिछले 2 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में लगभग सभी विषयों जैसे- लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, फीचर्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, सनोहर सिंह मोटर रडार वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।