धड़ाधड़ आ रहीं Tata की 4 SUV गाड़ियां, कार बाजार में लग जाएगी आग, एक CNG…!

Table of Contents

Tata New Car Launch

टाटा मोटर्स फिलहाल देश की तीसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। टाटा की नेक्सॉन अभी तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती नजर आती है। अब खबर आ रही है की जल्द ही कंपनी मार्केट में 4 एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। खास बात है कि इनमें से एक सीएनजी में होने की उम्मीद है। यहां हम आपके लिए इन 4 कारों की लिस्ट जानकारी के साथ लेकर आये है।

Tata Harrier and Safari Facelift

Tata की 2023Tata Harrier और Safari फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सबसे बड़े अपग्रेड के रूप में मार्केट में कदम रखेगी। दोनों ही Tata एसयूवी में नया 10.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा आपको मिल सकता है। इनके डिजाइन में भी कुछ चीजे बदली गयी है। अपडेटेड हैरियर और सफारी 2.0L टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल अभी भी इनमे हो सकता है। जो 170bhp और 350Nm जेनरेट पैदा करते हैं। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स फीचर्स शामिल हो सकते है।
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट अगस्त तक बाजार में कदम रख देगी। इसमें ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव सामने की तरफ किए जा सकते है। अपडेटेड नेक्सॉन को ADAS टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जायेगा। कॉम्पैक्ट टाटा एसयूवी में नई हैरियर और सफारी से एक नई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट डिजाइन लेने की उम्मीद है। इसमें 1.2L पेट्रोल (125bhp/225Nm) और 1.5L डीजल इंजन आपको मिल सकता है।

ये भी पढ़े:7 Seater CNG Car: 26KM माइलेज के साथ दमदार फीचर्स, मार्केट में है इसका भौकाल…

Tata Punch CNG
हाल ही में टाटा पंच सीएनजी को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे आने वाले महीनों में कंपनी द्वारा लॉन्च किए जा सकता है। इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आपको मिल जायेगा। यह लगभग 70bhp – 75bhp की पावर और 100Nm के करीब टॉर्क आपको दे सकता है। इसे अभी केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

LATEST LINKS:-