Porsche Cayenne facelift: कुछ और बदलावों की बात करे तो टायकन जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब एक नया स्टीयरिंग व्हील एक डैश-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर साथ ही एक नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल के साथ मार्केट में आने वाली है। इस बार स्क्रीन डैशबोर्ड काफी अलग लग रहा है।
हल ही में Porsche Cayenne फेसलिफ्ट और Cayenne Coupe फेसलिफ्ट कारों कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया है। केयेन फेसलिफ्ट की कीमत 1.36 करोड़ रुपये और केयेन कूप फेसलिफ्ट की कीमत 1.42 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम भारत में में होने की संभावना है। नई पोर्श की डिलीवरी भारत में जुलाई 2023 में शुरू हो सकती है।
इसका केबिन है लग्जरी
Cayenne की केबिन काफी लग्जरी नजर आ रहा है। इसमें 3 स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट आपको मिलते है। इसमें कर्व्ड, 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीच में 12.3 इंच का टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का टचस्क्रीन है। इसका स्क्रीन डैशबोर्ड काफी स्मूथ तरीके से काम करता हैऔर ये इतना एडवांस है कि वाइस कमांड के जरिए ही कई कमांड को आसानी से समझ सकता है। अन्य बदलावों में टायकन जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एक नया स्टीयरिंग व्हील, एक डैश-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर और एक नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल के साथ इंडियन की मार्केट में उतरी है।
पावरफुल इंजन
आपको बात दे, केयेन और केयेन कूप के केवल बेस मॉडल ही वर्तमान में उपलब्ध हैं, जो 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन है। इसका इंजन 353hp और 500Nm की पीक टॉर्क जेनरेट के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से ऐड है।
ये भी पढ़े: धड़ल्ले से मार्केट में बिक रही हैं SUV Cars, एंट्री-लेवल Cars की बिक्री में कमी, ये इसकी रही वजह…
खबर है की ई-हाइब्रिड मॉडल आने वाले की समय में जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है, वही V6 इंजन 470hp है। इसकी 25.9kWh की बैटरी इसे 90km तक की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज देती है और 11kW ऑन-बोर्ड चार्जर से लगभग 2.5 घंटे में इसकी बैटरी पूरी चार्ज हो जाती है।
पोर्शे की एक रिपोर्ट की मने तो हाइ परफार्मेंस केयेन टर्बो जीटी को अभी भारत के साथ-साथ यूरोप, जापान, हांगकांग, ताइवान और सिंगापुर में बेचने का कोई मूड कंपनी का नहीं है। आपको बता दे, अपडेटेड टर्बो जीटी पिछले मॉडल की तुलना में 659hp, 19hp पावर देती है। यह 3.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार अभी भी पकड़ सकती है लेकिन अब इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 305 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है।
LATEST POSTS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌