Innova Crysta के दो नए वेरिएंट लॉन्च , Toyota के बेस मॉडल से कितनी अपडेटेड?

Two new variants of Innova Crysta launched: आपको बता दे, MPV के अपडेटेड वर्जन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें G, GX, VX और ZX वेरिएंट है। इसमें इको और पावर ड्राइव मोड भी आपको ऑफर किया गया है जिसे बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरिएंस आपको मिलने वाला है।

इनोवा क्रिस्टा भारत की मार्केट में सबसे अधिक फेसम कारों में से एक है। साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को और भी फीचर लोडेड सुविधा देने के लिए दो हाइ स्पेसिफिकेशन मॉडल भी मार्केट में उतरे है, जिसका नाम VX और ZX वेरिएंट है। इस वेरिएंट की शुरूआती कीमत 23.79 लाख (ex-showroom) हो सकती है । अब इनोवा क्रिस्टा कुल चार वेरिएंट में आपको मिल जाएगी।

कलर और वेरिएंट
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग रुपये में खुल चुकी है। कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार 50,000, और मॉडल की डिलीवरी अभी चल रही है। MPV के अपडेटेड वर्जन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: G, GX, VX और ZX। खरीदार सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक माइका, ब्रॉन्ज मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल जैसे पांच कलर ऑप्शन में अपनी ये ड्रीम कार घर ले जा सकते है।

ये भी पढ़े:धड़ल्ले से मार्केट में बिक रही हैं SUV Cars, एंट्री-लेवल Cars की बिक्री में कमी, ये इसकी रही वजह…

इंजन
नई इनोवा क्रिस्टा में पावर देने वाला 2.4- लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन आपको मिलेगा जो 148bhp और 343Nm का टार्क जेनरेटल करता है। इसके इंजन को केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऐड किया गया है। साथ ही ऑफर के लिए इको और पावर ड्राइव मोड भी आपको मिलेगा।

एडवांस फीचर्स
आपको बता दें, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में अपडेटेड फेस आपको मिलता है। चारों तरफ क्रोम इंसर्ट और टेल लाइट्स के बीच एक ब्लैक इंसर्ट इसमें शामिल है। फीचर्स के लिहाज से देखें तो इसमें सेफ्टी को देखते हुए 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, आठ-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आपको मिलते है। साथ ही आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइट, सेकेंड रो सीट पैसेंजरों के टच टंबल फंक्शन भी इसमें दिया गया है।

कीमतें

  • इनोवा क्रिस्टा वीएक्स फ्लाइट 7एस: 23.79 लाख रुपये
  • इनोवा क्रिस्टा वीएक्स फ्लाइट 8एस: 23.84 लाख रुपये
  • इनोवा क्रिस्टा वीएक्स 7एस: 23.79 लाख रुपये
  • इनोवा क्रिस्टा वीएक्स 8एस: 23.84 लाख रुपये
  • इनोवा क्रिस्टा जेडएक्स 7एस: 25.43 लाख रुपये

ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

LATEST POSTS:-