Car Tyre Care Tips: अगर आप भी रोज कार ड्राइव करते हैं तो आपको पता होगा ही की बारिश के मौसम में कभी-कभी टायर को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों से निपटने के लिए आज हम आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं, जो बारिश के मौसम में आपकी कार को रुकने से बचा सकते हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं कार टायर केयर टिप्स के बारे में।
कार की हवा चेक करें
अक्सर ही आपने सुना होगा की टायर फट गया या फिर गाड़ी का बैलेंस नहीं बना रहा, इसके पीछे सिर्फ एक कारण है और ये की आपकी गाड़ी में हवा कम हो। अगर आपकी कार में हवा कम होगी तो जाहिर सी बात है इंजन पर अधिक जोर पड़ेगा और इसकी वजह से कार की परफॉरमेंस में भी कमी देखने को मिलती है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक हवा कम होने पर कार की माइलेज भी कम हो जाती है। ऐसे में ये कोशिश करें की कहीं जाने से पहले कार के सभी टायर्स में जरुरत के मुताबिक एयर प्रेशर रखें।
बैलेंसिंग करवाएं
कार को सही तरीके से ड्राइव करने के लिए उसका बैलेंस सही होना बहुत जरुरी है, बैलेंस सही नहीं होने पर आपकी कार एक दिशा में भागेगी और इस कारण ड्राइवर को परेशानी होती है। जब कार एक दिशा में भागती है तो, तेल की खपत भी बढ़ जाती है और माइलेज कम मिलती है। बैलेंसिंग करवाने से कार के टायर भी लंबे समय तक चलने में सक्षम हो जाते हैं। ये काम नजदीकी सर्विस सेंटर में करवाया जा सकता है, इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: New car launch in july: ये हैं जुलाई में लॉन्च होने जा रही दमदार फीचर्स वाली शानदार गाड़ियां
टायर बदलें
अगर आपकी कार के टायर पूरी तरह से घिस चुके हैं और कई बार पंक्चर भी हो चुके हैं तो इन्हें बदलवा दें, नहीं तो ये भारी नुकसान कर सकते हैं। घिसे टायर के फटने का डर ज्यादा होता है, ये कार और आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकते हैं। बारिश के मौसम में घिसे टायर बिलकुल भी काम नहीं करते हैं, शेप न होने के कारण गृप बनाने में उन्हें दिक्कत होती है। घिसे टायर कीचड़ में काम नहीं करते और इसकी वजह से कार के फिसलने और किसी भी चीज से टकराने का डर होता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌