NEW FORCE GURKHA

देखे NEW Force Gurkha के दमदार फीचर्स 

देखे NEW Force Gurkha के दमदार फीचर्स 

Force Motors द्वारा लॉन्च की गई Gurkha एक बेहतर ऑलराउंडर के रूप में विकसित हुआ है और इसमें कस्टमर के कम्फर्ट का भी खास ध्यान रखा गया है।

फोर्स गुरखा का इंजन 2596cc से ज्यादा का है और इसका ब्रेक हॉर्सपावर 89.84 का है।

इस चार सीटर कार में एयरबैग्स के साथ साथ 500 तक का बूटस्पेस है।

इसमें मैनुअल लॉकिंग के साथ साथ 7 टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा भी शामिल है।

नई फोर्स गुरखा 2.6 लीटर मर्सेडीज कॉमन रेल, डायरेक्ट इंजेक्टेड टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 91bhp पावर और 250Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।

Force Gurkha मार्केट में फिलहाल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है इसका बेस मॉडल और टॉप वेरियंट्स 2.6 डीज़ल है और इसकी कीमत 13.59 लाख रुपए हैं।

सेफ़्टी के लिए नई Gurkha में  ABS, EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, लेन-चेंज इंडिकेटर, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।