कभी 100cc बाइक्स के साथ मार्केट में राज करने में कामयाब रही यामाहा मोटर्स आज पूरी तरह से स्पोर्ट्स बाइक की ओर जा चुकी है। भारत में भी यामाहा अब सिर्फ स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री करती है, इनकी रेंज में एक से बढ़कर एक बाइक्स हैं, लेकिन अभी जिसकी बात होने वाली है उसका जलवा ही अलग है।
स्क्रीन पर दिख रही बाइक को आप पहचान तो गए ही होंगे, इसका नाम Yamaha RX100 है, 90 के दशक में अपनी आवाज और परफॉरमेंस की वजह से सभी के बीच चर्चा का विषय रही ये बाइक एक बार फिर सुर्खियाँ बटोर रही है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक यामाहा ने इस बाइक के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च करना का प्लान तैयार कर लिया है, हालांकि एक बात ये भी कही जा रही है की ये बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होने वाली है। ये सिर्फ सभी को कंपनी का इतिहास बताने के लिए होगा।
दरअसल, यामाहा कंपनी अपने सफर के एक नए मोड पर खड़ी है, इसी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ पुरानी बाइक्स को दोबारा शोकेस करने का फैसला लिया है। इन बाइक्स को एक शो के दौरान दिखाया जाने वाला है, जो बातें सुनने को मिल रही उनके मुताबिक इनके लुक में कोई भी बदलाव न करते हुए उसी पुराने बेस पर तैयार किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: Ather 450X vs Ola S1 Pro देखने के बाद भूल जाएंगे Activa 7G, इतने में बस…
एक्सपर्ट्स का कहना है की जो शो कंपनी की ओर आयोजित किया जाने वाला है, उसमें Yamaha RX100 के एक पुराने मॉडल को फिनिशिंग के साथ दिखा सकते हैं। अब इस बात का इंतजार है की कंपनी अपनी ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कब करती है।
Yamaha कंपनी भारत में कई दमदार बाइक्स की बिक्री करती है, इनमें Yamaha MT 15, Yamaha R15 V4, Yamaha R15S, Yamaha FZS-FI V3, Yamaha FZ-FI V3, Yamaha FZ-X, Yamaha FZS-FI V4, Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 का नाम शामिल है, सिर्फ यही नहीं आने वाले दिनों में कंपनी नए मॉडल्स भी लॉन्च करने जा रही है। इन बाइक्स की लॉन्च और उससे जुड़े फीचर्स/स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स भी जल्द ही लेकर आएंगे।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स