Yamaha लेकर आ रही है दो नई स्पोर्ट्स बाइक्स, भारत में दोगुनी है कीमत!

Yamaha: स्पोर्ट्स बाइक मार्केट की बादशाह कही जाने वाली यामाहा ने कुछ बड़ा प्लान किया है। यामाहा R3 और MT-03 नाम की इन दो बाइक्स को लेकर भारतीय मार्केट में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर आप शोरूम में जाएंगे तो आपको बाइक्स देखने को नहीं मिलेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक इन्हे लॉन्च ही नहीं किया गया है।

इस दिन कंपनी ने भारत ग्रांड प्रिक्स के मौके पर दो नई धाकड़ बाइक शोकेस कीं, इस बात से ये अनुमान लगाया जा सकता है की ये जल्द ही आधिकारिक तौर पर मार्केट में आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बाइक्स को आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा, यानी की महज दो महीने में धाकड़ बाइक्स के दर्शन होने वाले हैं।

ये तो ठीक है, लेकिन क्या आपको पता है की इन बाइक्स की कीमत क्या है, तो जो जानकारी अभी तक सामने आई है उसके मुताबक इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख रुपये के करीब होने वाली है। यामाहा इन बाइक्स को इंडोनेशिया से बनाकर यूनिट्स के रूप में भारत में लॉन्च करेगी।

कीमत

जैसा की इन बाइक्स को भारत में इम्पोर्ट किया जाने वाला है, ऐसे में इनकी कीमत लागत से दोगुना होने वाली है, ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में बाहर से आने वाली गाड़ियों पर सौ फीसदी टक्स का प्रावधान है और यामाहा को भी इसक पालन करना होगा। इसकी कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। पिछली बार जब यामाहा आर3 लॉन्च हुई थी तो इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब थी।

फीचर्स

यामाहा की इन बाइक्स में मिलने वाले फीचर्स को देखें तो पता लगता है की इनमें 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। जो 41.6hp की पावर और 29.6nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग के मामले में केवाईबी अपसाइड डाउन फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक होंगे, ये आपके सफर में सहूलियत लेकर आने वाले हैं।

स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाना वाला है, बाइक के फ्रंट में 298 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक दिया जाने वाला है। इसे और शानदार बनाने के लिए सुरक्षा के लिए डुअल चैनल एबीएस को जोड़ा गया है।