Bajaj CNG bike: ओ भाई साहब, ये क्या अब cng से चलेगी बजाज की धाकड़ बाइक?

bajaj-cng-bike

Bajaj CNG bike: आपने अबतक CNG से चलने वाली कार और ट्रक देखे होंगे, लेकिन अब बारी है बाइक देखने की। जी हाँ, कोई और नहीं बल्कि भारत की अपनी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने ऐलान कर दिया है की वो अपनी cng बाइक लॉन्च करने वाले हैं, परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर होने वाली है।

कंपनी के डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि ये बात उन्होंने एक न्यूज मीडिया को दिए इंटरव्यू में कही, उनकी बातों में सिर्फ सीएनजी बाइक नहीं बल्कि नई पल्सर भी आ रही है इस तरह की बाइक्स कस्टमर्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं, क्योंकि इसमें चार्जिंग या बैटरी लाइफ से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं होगी। एक बात ये भी जानते हैं की किफायती बाइक्स की डिमांड भारत में किस स्तर की है, ऐसे में cng से चलने वाली बाइक भी धमाल मचाने वाली है।

बजाज के पास 100 से 125 सीसी तक की 7 दोपहिया बाइक हैं। ये धीरे-धीरे अन्य सेगमेंट में भी संभावनाएं तलाश रहे हैं, ताकि आने वाले समय के लिए भी खुद को तैयार किया जा सके। इस बार कंपनी सीएनजी से चलने वाली बाइक लाने की बात कहके सभी को हैरान कर रही है।

कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक यह बाइक तेल की खपत 50 फीसदी तक कम करने वाली है। यानी महंगा पेट्रोल अब आपको परेशान नहीं करने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएनजी तिपहिया वाहनों में बजाज की 70 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी है और इसी क्रम में कंपनी बाइक मार्केट को भी अपनी ओर करने की प्लानिंग में है।

बजाज कंपनी ऐसे नए प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी ध्यान दे रही है। फिलहाल कंपनी के पास केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak है और अभी हाल ही में चेतक इलेक्ट्रिक के बेस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

इस नए हलके और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने से जाहिर तौर पर ओला, अथर एनर्जी, टीवीएस आईक्यूब जैसी कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती होने वाली है। जाते-जाते आपको बता दें की बजाज कंपनी साल 2023 में अभी पांच और बाइक्स को लॉन्च करने वाली है, इसमें एक बाइक ऐसी भी होगी जो pulsar सीरीज की सबसे ताकतवर गाड़ी होगी और इसकी परफॉरमेंस भी दमदार होने वाली है।