Upcoming Electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तेजी से विस्तार देखने को मिल रहा है, इसके लिए कंपनियां भी बड़े स्तर पर काम कर रही हैं। अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और अभी के विकल्प पसंद नहीं आ रहे हैं तो ये आर्टिकल काफी मदद करने वाला है।
यहां हम ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में लॉन्च होने वाले हैं। आइये देखते हैं की आने वाले समय में किन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री भारतीय मार्केट में होने वाली है और क्या हो सकता है इनकी रेंज।
Yamaha E-01
एक और जापानी कंपनी Yamaha भी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार तेजी से कर रही है, कंपनी ने हाल ही में एक कांसेप्ट मॉडल पेश किया था, जिसे लेकर एक अलग ही उत्साह भी देखने को मिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी बैटरी होने वाली है, जिसके साथ रेंज भी हाई होगी।
5 घंटे की चार्जिंग टाइम के साथ आने वाले इस स्कूटर में फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये होने की उम्मीद है। बात रही सिंगल चार्ज रेंज की तो ये 105km होने की उम्मीद है, हालांकि यामाहा ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग की सटीक जानकारी नहीं दी है।
Suzuki Burgman
जापानी कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने का एक विस्तृत प्लान पेश किया है, जिसके लिए नए स्कूटर्स को लॉन्च किया जाना तय हुआ है। कंपनी ICE स्कूटर सेगमेंट में देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है (पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक) और आगे इनका यही प्लान इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में भी है।
Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल लॉन्च किया जाने वाला है, ये एक मिड रेंज का स्कूटर होगा, हालांकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ये सभी के लिए चुनौती बनकर आ सकता है। सुजुकी का कहना है कि फुल चार्ज होने पर यह 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 44 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यहां आपको ये भी जान लेना चाहिए की ये Suzuki Burgman का टॉप मॉडल नहीं होने वाला है, स्कूटर के टॉप मॉडल के साथ रेंज 150km तक जा सकती है।