मारुती सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी के तहत आने वाली Rumion अगले महीने लॉन्च होने जा रही है, ऐसा हम नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही ख़बरों से पता लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा कंपनी इस साल मारुती सुजुकी के प्लेटफार्म पर आने वाली दो गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है, मारुती एर्टिगा को rumion के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन एक नए अपडेट के मुताबिक Maruti Fronx को भी नए नाम और फीचर्स के साथ टोयोटा द्वारा लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें की इससे पहले ही दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर कई कारों को लॉन्च किया है, जिसमें Vitara Brezza को Urban Cruiser, Baleno को Glanza, Grand Vitara को Urban Cruiser Hyryder और हाल ही में Innova Hycross को Invicto के तौर पर लॉन्च किया जा चुका है।
टोयोटा इस साल भारत में दो और मारुती-सुजुकी बैज-इंजीनियर्ड लॉन्च करेगी। यह भी सही है, क्योंकि शुरू से ही देखा गया है की टोयोटा सस्ती 7 सीटर गाड़ियां लॉन्च नहीं करती है। इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस दोनों की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं रुमियन 8.8 लाख रुपये (एक्स-श) में लॉन्च की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: टेस्टिंग में ही सामने आईं Nissan Kicks की खूबियां, ये रही फीचर्स की जानकारी
Rumion में मिलने वाला इंजन एर्टिगा के 1.5L NA 4-सिलेंडर बेस पर ही बनने वाला है। ये इंजन 103 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दक्षिण अफ्रीका में कंपनी इस कार के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देती है, लेकिन भारतीय मॉडल में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलने की बात कही जा रही है।
बात मारुती फ्रॉन्क्स की रही तो ये भी एक नए अवतार में आ सकती है, इसे कूप प्रोफ़ाइल और बॉडी क्लैडिंग के साथ जोड़ा जाएगा। फ्रॉन्क्स में 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (99 bhp, 147.6 Nm, 5MT, 6TC) और 1.2L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल (89 bhp, 113 Nm, 5MT, 5AMT) इंजन देने की बार सामने आ रही है।
हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Invicto के लिए भी अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है, आंकड़े से समझें तो अबतक इसके करीब 7000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसके cng मॉडल को भी लॉन्च किया जा सकता है, जोकि माइलेज के मामले में शानदार हो सकता है।