Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही है Honda CB 300X, कमाल फीचर्स के साथ लड़कियां हो रही…

Harsh Singh
3 Min Read
honda-cb-300x

Honda CB 300X: दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी भी अब क्रूजर बाइक बनाने जा रही है। और माना जा रहा है कि इसका मॉडल काफी हद तक रॉयल इनफील्ड के हिमालयन की तरह हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसका फाइनल लुक सामने नहीं आया है। फिलहाल, कंपनी ने भी इसको लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा माना जा रहा है कि इस बाइक को इसी साल (2023) अगस्त के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। और आपको इस बाइक के दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।

फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इसी बाइक से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं। जिसमें इसके इंजन पावर से लेकर के माइलेज और कीमत से लेकर के फीचर्स सभी चीजें शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बाइक में क्या-क्या नहीं चीजें मिलने जा रही है।

इंजन का मामला कैसा होगा

Honda CB 300X में आपको 299.5 cc की इंजन देखने को मिल सकती है। जिसके इंजन कुलिंग के लिए एयर कूल्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इस स्पोर्ट बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड भी दिए जा सकते हैं। तीनो राइडिंग मोड अलग-अलग सड़को के लिए है।

ये भी पढ़ें: अगले महीने भारत आ रही है Toyota Rumion, अफ्रीका में लॉन्च हुए मॉडल से दो गियर अधिक दिए…

माइलेज का मामला कैसा है

क्योंकि यह एक स्पोर्ट बाइक है और इसकी स्पीड भी काफी ज्यादा है। इसलिए इसकी माइलेज थोड़ी कम हो सकती है। वैसे माना जा रहा है कि इस बाइक में आपको लगभग 15 लीटर की फ्यूल टैंक दी जा सकती है। जो कि एक लंबे सफर के लिए काफी मानी जाती है। वहीं, होंडा मोटर कंपनी की यह बाइक लगभग 35 kmpl की माइलेज दे सकती है।

फीचर्स बोले तो…

होंडा मोटर कंपनी की स्पोर्ट बाइक में आपको कुछ खास फीचर्स जैसे कि राइडिंग मोड नेवीगेशन, जीपीएस, मोबाइल कनेक्टिविटी और एलईडी लाइट दिए जा सकते हैं। वहीं, इसमें कुछ और फीचर्स जैसे कि एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,  डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ – ऑन बटन शामिल हो सकते हैं।

कीमत तो पक्का हाई होगा?

फिलहाल, Honda CB 300X के वैरीअंट और कलर ऑप्शन का पता नहीं चल पाया है। इसलिए मेहज इसके सिंगल वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.40 लाख रुपए बताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।