हाल ही में हुंडई ने एक नई एसयूवी गाड़ी Exter की घोषणा की है, जो 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। यह नई एसयूवी भारतीय मार्केट में दक्षिण कोरियाई निर्माता की ओर से पेश की जाएगी और यह सबसे छोटी और यह सबसे किफायती एसयूवी मानी जा रही है।
Exter का डिज़ाइन काफ़ी बेहतर और मोडर्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी कैबिन आरामदायक सीटिंग के साथ खुदरा मटेरियल से लैस होगी। इसके साथ ही एसयूवी में इंटीरियर क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि ग्राहकों को आराम और हाई क्लास का अनुभव हो सके।
ह्यूंदई एक्सटर की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 11,000 रुपये से शुरू हो रही है। ग्राहकों के लिए यह मिनी एसयूवी पंच के 15 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनमें EX, S, SX, SX (O), और SX (O) कनेक्ट शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट के लिए जा सकती है।
बताते चलें कि इस Hyundai Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफ़र किया जाएगा। यही इंजन पहले से ही Venue, i20, Grand i10 Nios, और Aura में भी उपलब्ध है। Hyundai ने इस कार के लिए इंजन को थोड़ा ट्यून करने का पालन किया है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: 2W Sales June 2023: आंकड़ों से समझें किस कंपनी ने लिए मजे और किसकी बत्ती हुई गुल
इसके अलावा ग्राहकों को इस ह्यूंदई एक्सटर कंपनी की ओर से फर्स्ट-इन-सेगमेंट सनरूफ, 8-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर के साथ इसे पेश किया जायेगा। वहीं इसको 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश की जा सकती है।
इसके आने से बड़ी-बड़ी कार कंपनियों के लिए चुनौती आ सकती है, अगर आप भी छोटी कार पसंद करते हैं तो अभी भी समय है इसे बुक कर लीजिए, क्योंकि समय के साथ इसकी ब्रोकिंग बढ़ेगी और जाहिर सी बात है की वेटिंग टाइम भी शुरू हो जाएगा। हुंडई एक्सटर की कीमत लॉन्च के वक़्त ही साझा की जाएगी, जोकि इसी सोमवार को होने वाला है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌