भारत में एसयूवी सेगमेंट में बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में कुल यात्री वाहनों की 50 फीसदी से भी अधिक बिक्री हो रही है। इस खबर के अनुसार अगले एक से दो महीने के भीतर भारतीय एसयूवी बाजार में पांच नई एसयूवी की एंट्री होने की संभावना है। ये सभी गाड़ियां फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में बेहद ही दमदार हैं।
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस
फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉएन की ओर से जल्द ही भारत में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के लॉन्च किए जाने की योजना है। कंपनी ने इस एसयूवी को पहले ही पेश कर दिया है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से इसे लॉन्च नहीं किया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है।
किआ सेल्टॉस
किया ने चार जुलाई को सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है, लेकिन इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को आने वाले सितंबर के महीने में लॉन्च करेगी। वहीं इस एसयूवी के लिए 14 जुलाई से बुकिंग शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: मार्केट में आने के लिए तैयार है Honda Shine 125 Electric, रेंज देख चौंक जाएंगे
होंडा एलीवेट
जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी एलीवेट एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इसे छह जून को पेश किया गया था, लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि होंडा की यह एसयूवी अगस्त के आखिर तक लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए बुकिंग की शुरूआत की है।
हुंडई एक्सटर
साउथ कोरियाई कार निर्माता ह्यूंदै की तरफ़ से भी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में उपल्ब्ध किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि इसे लॉन्च करने के बाद टाटा की पंच को इससे टक्कर मिलेगी। कंपनी इसे वेन्यू के नीचे पोजीशन करेगी।
मर्सिडीज जीएलसी
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज द्वारा भारत में नई जीएलसी को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है। यहां नई जीएलसी में कई नए फीचर्स को भी एड किया जा सकता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌