मार्केट में आने के लिए तैयार है Honda Shine 125 Electric, रेंज देख चौंक जाएंगे

जहां सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की और बढ़ रही है। ऐसे में हौंडा मोटर्स भी कहां पीछे रहने वाली थी। अभी हर दिन कोई न कोई नई कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर देती है। लेकिन अब कई ऐसे लोग हैं जिन्हें स्कूटर्स नहीं बल्कि बाइकें ज्यादा पसंद आती है। इसीलिए कुछ पुरानी कंपनियां जैसे कि हीरो, टीवीएस और हौंडा अपने पुराने फेमस बाइक्स को इलेक्ट्रिक वर्जन में तब्दील कर रही है। लेकिन हम आपको इस खबर में Honda कंपनी की Shine 125 के बारे में बताने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बाइक को बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

दरअसल, पिछले कई दिनों से खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि हौंडा अपनी सबसे फेमस मोटरसाइकिल Honda Shine 125 को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी के तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। तो चलिए हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाली खूबियों के बारे में बताते हैं।

Honda Shine 125 Electric मोटर, बैटरी और रेंज

खबरों की माने तो हौंडा कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3000 वाट की मोटर दे सकती है। जिसके साथ इसमें 3.7 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। जिसे एक आम चार्जर से फुल चार्ज करने में 4 घंटे का वक्त और फास्ट चार्जर से फुल चार्ज करने में 1 घंटे का वक्त लग सकता है। बता दें, एक फुल चार्ज में यह बाइक लगभग 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नए अवतार में लड़कों को अपना दिवाना बनाने आ रही है Yamaha Rx100, नहीं मिलेगा 100cc वाला इंजन

Honda Shine 125 Electric फीचर्स

फीचर्स के नाम पर इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी ( ब्लूटूथ,वाईफाई) फास्ट चार्जिंग, और राइटिंग मोड जैसी कुछ खास चीजें दी जा सकती है। वहीं, आगे इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसी और भी चीजें देखने को मिल सकती है।

Honda Shine 125 Electric कीमत

मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइकों के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसमें ज्यादा रेंज देने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसके कुल दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.05 लाख रुपए हो सकती है।

Latest posts:-