पिछले दो महीने में कई नई बाइक्स और स्कूटर्स को लॉन्च किया गया है, इसी कड़ी को जारी रखते हुए बाइक मेकर कंपनियां इस महीने भी नई बाइक्स लेकर आ रही हैं। इनमें कुछ बाइक्स और साथ में स्कूटर भी शामिल होने वाले हैं, चलिए जानते हैं किन बाइक्स और स्कूटर्स को इस महीने लॉन्च किया जाने वाला है।
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X
हमारी लिस्ट में जिस बाइक को पहला स्थान मिला है ये ट्रायम्फ का स्क्रैम्बलर 400X है। कंपनी ने स्पीड 400 को इसी साल जून में लॉन्च किया था, जिसे अबतक काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस बाइक को बजाज ऑटो के साथ बनाया गया है। इस बाइक में नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होने वाले हैं।
इस बाइक में 399 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, ये 39.5hp की पावर देने की क्षमता हो सकती है। ये 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। स्मार्ट फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस की सुविधा दी जाने वाली है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X की कीमत 2.50 – 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। कंपनी ने 10,000 रुपये की टोकन कीमत पर बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले नई Royal Enfield Bullet 350 देख लड़कियां हुई इम्प्रेस, बोली ले चलोगे क्या?
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक हिमालयन 452 भी इसी महीने आ रही है। इसमें मिलने वाली खूबियां आपको भी पसंद आने वाली हैं। यह माउंटेन बाइक नए डिजाइन, फीचर्स और पुराने मॉडल से बड़े इंजन के साथ शोरूम में आएगी। बाइक में 450 सीसी इंजन, डुअल चैनल एबीएस, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के लिए सड़क पर उतारा था, जिसमें शुरुआती लुक दमदार लग रहा है।
एथर 450X
एथर एनर्जी की ओर से 450X इलेक्ट्रिक 2.O स्कूटर लॉन्च किया जाने वाला है। यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसकी रेंज को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110 किमी तक ड्राइव किया जा सकता है। फीचर्स में एलईडी लाइटिंग, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 1.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकता है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल