अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं और उसकी सेफ्टी रेटिंग्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिलने वाली है। अभी आपको पांच ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सेफ्टी रेटिंग हाल ही में जारी हुई है। यहां दी गई कारों की सेफ्टी रेटिंग से जुड़ी जानकारी G-NCAP की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। आइए जानते हैं किन कारों को खरीदना सेफ्टी के हिसाब से शानदार होने वाला है।
Skoda Slavia
Skoda मोटर्स का ये फ्लैगशिप मॉडल भारतीय कस्टमर्स के बीच काफी तेजी से अपनी पहुंच बना रही है। स्कोडा स्लाविया भारतीय कार बाजार में सबसे सुरक्षित सेडान कार है। एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही टेस्टिंग में कार को पांच स्टार मिले हैं। यानी की सेडान सेगमेंट की कार के तौर पर Skoda Slavia को देख सकते हैं।
Hyundai Verna
Hyundai Verna इस वक़्त सबसे चर्चित कार बनी हुई है, इसकी सेफ्टी रेटिंग भी पांच आई है, ये रेटिंग आज से चार दिन पहले ही जारी हुई है। ये कार बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट मिल जाता है।
Skoda Kushaq
स्कोडा की यह एसयूवी जितनी स्टाइलिश है उतनी ही सुरक्षित भी। ये कार बच्चों और वयस्कों दोनों सेगमेंट में 5 स्टार हासिल करने में कामयाब रही है। कार से सफर आसान और सेफ होने वाला है।
Volkswagen Virtus
लंबे समय से देश में अपनी सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर चर्चा में बनी हुई Volkswagen Virtus इस बार भी पहले स्थान पर बनी हुई है। इस कार की ग्लोबल एनकैप्सुलेटेड सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार (बच्चे और बड़े पैसेंजर) है। इस कार ने 34 में से 29.71 अंक हासिल किए, चाइल्ड सेफ्टी के रेटिंग्स में कार को 49 में से 42 अंक मिले हैं। मौजूदा वक़्त की ये सबसे सुरक्षित कार है।
Volkswagen Taigun
हमारी लिस्ट मीन चौथे स्थान पर आती है Volkswagen Taigun, पिछले पांच साल से ये कार सेफ्टी के मामले में अव्वल बनी हुई है। इस कार ने बच्चों और वयस्कों दोनों की सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार हासिल किए हैं। फॉक्सवैगन टाइगन भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसकी बिक्री भी हाल के महीनों में बेहतर हुई है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स