सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक के बाद एक सभी कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट पर ध्यान दे रही हैं। अभी जो कार आपको अपने स्क्र्रीन पर देखने को मिल रही है, ये टाटा मोटर्स की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली SUV कार Tata Punch है। इस कार के सीएनजी मॉडल (Tata Punch CNG) को लॉन्च करने को लेकर काफी समय से बात चल रही है और अब ऐसा बताया जा रहा है की पंच सीएनजी को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले टाटा ने अपनी altroz cng को लॉन्च किया था और अब ये अपने सेगमेंट की सबसे दमदार कार मानी जा रही है। ऐसी ही कुछ उम्मीदें टाटा पंच सीएनजी से होने वाली हैं। आइए कुछ फीचर्स पर नजर डालते हैं, हालांकि यहां आपको एक बात ये भी बता दें की कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अबतक कुछ भी नहीं कहा है।
टाटा पंच सीएनजी स्पेसिफिकेशन
टाटा पंच के सीएनजी मॉडल में 1.2 l iCNG बेस पर बना 1199 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जा सकता है, इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 117.74bhp की पावर और 3250+/-100 आरपीएम पर 115Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जबकि कुछ ट्रिम्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।
टाटा पंच सीएनजी स्पेसिफिकेशन फीचर्स
सीएनजी बेस पर आने वाली कारों की पावर ICE मॉडल के मुकाबले कम होती है, लेकिन इनकी माइलेज काफी बेहतर हो जाती है। पंच सीएनजी में एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), लो फ्यूल वार्निंग (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) और रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest) जैसी बेसिक खूबियां भी देखने को मिलने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: बदल गया का पूरा लुक, दिवाली पर Hyundai का बम फोड़ने आ रही है Maruti Baleno
टाटा पंच सीएनजी स्पेसिफिकेशन इंटीरियर
टाटा पंच सीएनजी स्पेसिफिकेशन के इंटीरियर में इलेक्टॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco) और ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) दिया जाने वाला है।
टाटा पंच सीएनजी फ्यूल और परफॉरमेंस
टाटा पंच सीएनजी को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, उनमें ये बात सामने आई है की कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। वहीं माइलेज भी पहले से बेहतर होने वाली है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌