Maruti Suzuki Swift Ev: जैसा की हमें पता है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ रही है। और अब काफी सारे ग्राहक भी इस ओर रुख कर रहें हैं। इसी बढ़ती डिमांड को देख कर मारुती सुजुकी इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक नई पेशकस करने जा रही है। दरअसल, कुछ खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही अपनी सबसे फेमस कार Maruti Swift के इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन को लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, इस बात को लेकर फिलहाल कोई आधारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पिछले काफी दिनों से यह कार इलेक्ट्रिक कार बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खबर में आज हम आपको इसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में सभी जानकारियां देंगे। साथ ही आपको इसमें आने वाले बैटरी पैक, रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में भी बातएंगे।
Maruti Suzuki Swift Ev फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी सारी बेहतरीन फीचर्स दे सकती है। जिसमें पेडल्ड कंट्रोल ब्रेक एनर्जी, ड्राइवर सीट को एडजस्ट करने के 5 तरीके जैसे कुछ अलग फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही आगे इसमें आपको पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और एलॉय व्हील जैसे कुछ बेसिक फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
Maruti Suzuki Swift Ev बैटरी और रेंज
Maruti की Swift इलेक्ट्रिक कार में आपको 25.2kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है, जिसे फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। वहीं, अगर इसे फ़ास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो सिर्फ 3 घंटे में इसकी बैटरी फुल हो सकती है। बता दें, एक बार फुल चार्ज करने पर इस कार से लगभग 300 – 350 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च के लिए तैयार है Tata Punch CNG, अभी देखें इंजन की पावर और टॉर्क की पूरी जानकारी
Maruti Suzuki Swift Ev प्राइस रेंज
इस 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे जा सकते हैं, जिसके अलग-अलग प्राइस रेंज भी है। जिसमे में की बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.19 लाख रूपये है, जब की टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.39 लाख रूपये है।
Maruti Suzuki Swift Ev का मुकाबला
आपको बता दें कि Maruti Swift Ev का सीधा मुकाबला Tata Tiago Ev, Tata Tigor Ev, Mahindra XUV 400 Ev जैसी लगभग समान प्राइस रेंज वाली गाड़ियों से होने वाली है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌