Site icon Motor Radar

तूफान उड़ाने वाली है Tata Altroz Racer! इस कीमत में लॉन्च इस दिन होगी…

tata-altroz-racer

tata-altroz-racer

टाटा मोटर्स तेजी से अपने सेगमेंट में विस्तार कर रही है। इसी साल हुए ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा ने अपनी altroz के racer एडिशन को पेश किया था, ये कार कई बड़े बदलावों के साथ आने वाली है। पहले ये बात कही जा रही थी की altroz racer को इसी साल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब जो ख़बरें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक इसे 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। नहीं पता तो बता दें की altroz racer मौजूदा मॉडल से अलग और खास होने वाली है, इसके लुक से लेकर इंटीरियर और फीचर्स तक में नयापन देखने को मिलेगा।

हैचबैक सेगमेंट में आने वाली altroz में नए फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीट्स, वॉइस अस्सिट सनरूफ, लेदर सीट्स, वायरलेस चार्जर, प्रोजेक्टर हेडलाइट और सेफ्टी के लिए कम से कम 6 एयरबैग्स दिए जाने वाले हैं। ये वो खूबियां हैं जो मौजूदा मॉडल में देखने को नहीं मिलती हैं, लेकिन आने वाले समय में इन्हें देखा जा सकेगा।

Tata Altroz Racer में टाटा नेक्सॉन की तर्ज पर 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है, ये इंजन 120ps की पावर और 170nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मौजूदा मॉडल में 110ps की पावर और 140nm का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जोकि 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: अपने ही दोस्तों के छक्के छुड़ाने आ गई है Nano electric! एक चार्ज 400km पार

ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक Tata Altroz Racer के आने से एक नई लड़ाई शुरू होने वाली है, ये लड़ाई प्रीमियम कारों की लॉन्च को लेकर देखने को मिलेगा। इसके बाद बाकी अन्य कंपनियां भी अपना हाथ आजमाने वाली हैं। इससे जाहिर तौर पर कस्टमर्स के लिए सुविधा बढ़ने वाली है। बात रही कीमत की तो इसे 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आ सकती है, लॉन्च के वक़्त इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आने वाली है।

Latest posts:-

Exit mobile version