टाटा मोटर्स तेजी से अपने सेगमेंट में विस्तार कर रही है। इसी साल हुए ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा ने अपनी altroz के racer एडिशन को पेश किया था, ये कार कई बड़े बदलावों के साथ आने वाली है। पहले ये बात कही जा रही थी की altroz racer को इसी साल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब जो ख़बरें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक इसे 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। नहीं पता तो बता दें की altroz racer मौजूदा मॉडल से अलग और खास होने वाली है, इसके लुक से लेकर इंटीरियर और फीचर्स तक में नयापन देखने को मिलेगा।
हैचबैक सेगमेंट में आने वाली altroz में नए फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीट्स, वॉइस अस्सिट सनरूफ, लेदर सीट्स, वायरलेस चार्जर, प्रोजेक्टर हेडलाइट और सेफ्टी के लिए कम से कम 6 एयरबैग्स दिए जाने वाले हैं। ये वो खूबियां हैं जो मौजूदा मॉडल में देखने को नहीं मिलती हैं, लेकिन आने वाले समय में इन्हें देखा जा सकेगा।
Tata Altroz Racer में टाटा नेक्सॉन की तर्ज पर 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है, ये इंजन 120ps की पावर और 170nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मौजूदा मॉडल में 110ps की पावर और 140nm का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जोकि 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: अपने ही दोस्तों के छक्के छुड़ाने आ गई है Nano electric! एक चार्ज 400km पार
- अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights)
- रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper)
- रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler)
- सनरूफ (Sun Roof)
- मुनरूफ़ (Moon Roof)
- इंटरग्रटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna)
- ड्यूल तिने बॉडी कलर (Dual Tone Body Colour)
- रूफ रेल (Roof Rail)
- LED DRLs
- LED Headlights और
- LED Taillights जैसी खूबियां कार की खूबसूरती को बढ़ाने वाली हैं।
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक Tata Altroz Racer के आने से एक नई लड़ाई शुरू होने वाली है, ये लड़ाई प्रीमियम कारों की लॉन्च को लेकर देखने को मिलेगा। इसके बाद बाकी अन्य कंपनियां भी अपना हाथ आजमाने वाली हैं। इससे जाहिर तौर पर कस्टमर्स के लिए सुविधा बढ़ने वाली है। बात रही कीमत की तो इसे 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आ सकती है, लॉन्च के वक़्त इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आने वाली है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌