देश की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी MG Comet EV जल्द ही अपडेट होने वाली है, इसके 2.O मॉडल को लेकर तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के बेसिक में कोई भी बदलाव न करते हुए मुख्यतः इसके एडवांस फीचर्स को अपटेड किया जाएगा, इसके साथ कम्फर्ट लेवल को और बेहतर बनाने के लिए कुछ नए उपाय किए जाएंगे। 7.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत Comet EV के टॉप मॉडल के साथ 9.98 लाख रुपये तक जाती है, इसमें तीन वैरिएंट्स का विकल्प भी मिल जाता है।
क्या होंगे बदलाव
शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक MG Comet EV में मिलने वाले डिजिटल डिस्प्ले के साइज को बड़ा किया जा रहा है, इसके साथ इसमें कुछ नए फीचर्स भी जुड़ने वाले हैं, जैसे की पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और आउटसाइड टेम्परेचर इंडिकेटर। कम्फर्ट के लिए कार की सीट्स के बीच बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, हालांकि अभी जो बीस लीटर का स्पेस मिलता है शायद आगे वो भी ना मिले। MG Comet EV अभी गिने-चुने कलर्स में ही उपलब्ध है, लेकिन नए मॉडल के साथ कुछ आकर्षक कलर्स शोकेस किए जाने वाले हैं।
फीचर्स
कार के फीचर्स मौजूदा मॉडल की तरह होने वाले हैं, इसमें पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), व्हील कवर्स (Wheel Covers) और मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel) की सुविधा आगे भी होने वाली है।
स्पेसिफिकेशन्स
साथ घंटे की चार्जिंग टाइम के साथ आने वाली MG Comet EV सिंगल चार्ज में 230km तक की दूरी बड़े आराम से तय कर सकती है, इसमें लगी 17.3 kWh की बैटरी लंबा बैकअप लेकर आ रही है। 40.14bhp का मोटर पावर 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। AC TYPE 2 चार्जिंग के साथ कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है।
रियर में Multi-Link Coil Suspension और फ्रंट में McPherson Strut सस्पेंशन के साथ कार में टिल्ट वे में अडजस्टेबल इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी जाने वाली है। वहीं सेफ्टी लेवल को उच्च स्तर तक लेकर जाने के लिए कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है।