ऑफ़ रोडिंग को लेकर भारतीय कस्टमर्स में बढ़ती रूचि की बानगी इस वक़्त देखने को मिल रही है। जून 2023 में लॉन्च हुई Maruti Jimny की बुकिंग को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है की पूरा देश थार को छोड़कर जिम्नी के लिए जा रहा है। जी हाँ, कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें औसतन हर महीने इस कार के 3500 यूनिट्स की बुकिंग मिल रही है, यानि की लॉन्च से लेकर अबतक जिम्नी के 10 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हुई है।
चार सीटर इस कार को महिंद्रा थार के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा था, हालांकि फीचर्स और ताकत के मामले में ये दोनों गाड़ियां काफी अलग हैं। बात रही कीमत की तो इस मामले में मारुती जिम्नी थार से सस्ती है। 12.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली ये कार टॉप मॉडल के साथ 15.05 लाख रुपये तक जाती है। वहीं महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम कीमत 10.98 लाख लाख रुपये शुरू होकर 16.94 लाख रुपये तक जाती है।
5 मोनोटोन और दो ड्यूल-कलर विकल्पों के साथ कार बड़े कस्टमर बेस को आकर्षित करने के लिए काफी है, इन कलर्स में Sizzling Red With Bluish Black Roof, Pearl Arctic White, Kinetic Yellow With Bluish Black Roof, Granite Grey, Bluish Black, Sizzling Red With Midnight Black Roof, Sizzling Red और Nexa Blue शामिल हैं।
1462 सीसी इंजन के साथ आने वाली जिम्नी 16.39 kmpl का माइलेज दे रही है, यानी की 40 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल करने पर लंबा सफर तय कर सकते हैं। कार के इंजन में 103.39bhp की पावर और 134.2nm का टॉर्क देने की क्षमता है, इसे चार स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइवर के लिए एयरबैग, पैसेंजर के लिए एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, Rear Seat Belts, Side Impact Beams, Adjustable Seats,. Vehicle Stability Control System, Engine Immobilizer, Crash Sensor, EBD और Electronic Stability Control दिया गया है।
दोनों साइड में 3-link Rigid Axle Type with Coil Spring सस्पेंनशन लेकर आने वाली जिम्नी कम्फर्ट के लिहाज से काफी बेहतर है, इसमें अडजस्टेबल इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग भी दी हुई है।