Maruti Suzuki Celerio Electric: मारुति सुजुकी मोटर कंपनी की गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। और अब कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के तैयारी में जुटी हुई है। दरअसल, मारुति सुजुकी मोटर कंपनी के बारे में पिछले कुछ समय से मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताया जा रहा है कि कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार से कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन के मार्केट में एंट्री करने वाली है। फिलहाल, बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki अपने Celerio को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लाने वाली है।
फिलहाल, कयास लगाया जा रहा है कि मारुति अपने इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2025 तक लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। और इसी के साथ यह भी माना जा रहा है कि इस कार को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें आपको दो कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं। वहीं, फिलहाल इसके मॉडल में होने वाले बदलाव को लेकर के कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
Maruti Suzuki Celerio Electric का बैटरी और रेंज
कंपनी के सूत्रों की माने तो Maruti Suzuki Celerio Electric में आपको लगभग 28 kwh की बैटरी क्षमता दिया जा सकता है। साथ ही यह माना जा रहा है कि इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5.20 से 7.30 घंटे का वक्त लग सकता है। वहीं, कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े: इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Tata motors की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है Maruti Suzuki
और आगे रेंज की बात की जाए तो फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि एक फुल चार्ज में मारुती सुजुकी की यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
Maruti Suzuki Celerio Electric की फीचर्स
मारुती सुजुकी अपने इस इलेक्ट्रिक कार में काफी सारी नए फीचर्स दे सकती है। जिसमें की मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, ड्राइविंग मोड, टाइम क्लॉक, लो बैटरी ड्यू इंडिकेटर समेत और भी अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Maruti Suzuki Celerio Electric की कीमत
क्योंकि इसमें काफी सारे नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, इसलिए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यानी कि इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी लगभग 12 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।