आपको बता दें कि Maruti Suzuki देश में अपनी ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी का 5 डोर वेरिएंट भारत के घरेलू बाजार में जल्द ही लॉन्च करेगी। और इस खबर को सेर्टिफाइड करता है हाल ही में हुई टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया मारुति जिम्नी का 5 डोर वेरिएंट। बता दें कि स्पॉट की गई एसयूवी में आपको राइट हैंड ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है जोकि भारत में चलता है। और वहीं, यूरोपीय देशों में लेफ्ट हैंड वाला ड्राइव सिस्टम ग्राहकों को दिया जाता है। और इस ड्राइव सिस्टम को देखने के बाद ही यह कंफर्म हो जाता है, कि कंपनी अपने इस 5 डोर वेरिएंट को भारतीय मार्केट में ही लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो प्रोग्राम में डिस्प्ले करने के बाद देश में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई घोषणा जारी कर सकती है। बता दें कि फिलहाल ये मारुति कंपनी की इकलौती ऐसी कार है, जिसका प्रोडक्शन तो भारत में होता है लेकिन इसकी बिक्री पश्चिम एशिया और अफ्रीका के मार्केट्स में की जाती है।
Maruti Suzuki Jimny Five Door वेरिएंट को स्पॉट किए जाने की खबर जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं कि भारत में लॉन्च किये जाने पर इस ऑफ रोड एसयूवी की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं।
Maruti Suzuki Jimny Five Door डिजाइन
मारुति जिम्नी के जिस 5 डोर वाले वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है अगर उसके डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसे साइज में तो छोटा लेकिन आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स वाला बनाया गया है। और इसके फ्रंट में आपको नए डिजाइन का बोनट और उसके साथ ही राउंड शेप हेड लैंप और टेल गेट पर स्पेयर व्हील जैसे अपडेट देखने को मिलेंगे। वहीं, जिम्नी 5 डोर के व्हीलबेस को कंपनी द्वारा 3 डोर वाले वेरिएंट से लगभग 300 एमएम बड़ा बनाया गया है। जोकि करीब 2550 एमएम का है। और इसके अलावा इसकी लंबाई से लेकर चौड़ाई और ऊंचाई में भी कुछ बढ़ोतरी कंपनी द्वारा की गई है।
ये भी पढ़ें:Maruti Grand Vitara को लॉन्च से पहले मिली बड़ी Success, अब तक की जा चुकी…
Maruti Suzuki Jimny Five Door फीचर्स
अब अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच तक का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल,एयर प्यूरीफायर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सेकेंड रॉ में 12 बोल्ट का यूएसबी चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स को दिए जाने की संभावना है।
Maruti Suzuki Jimny Five Door इंजन और पावर
वहीं, अब अगर मारुति जिम्नी 5 डोर वाले वेरिएंट में मिलने वाले इंजन और पावर की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एसयूवी में आपको 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन उपल्ब्ध कराया जा सकता है। और जिसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आपको दिया जा सकता है। और इस इंजन के साथ ही इसमें फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी जोड़े जाने की संभावना है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू