ADAS से लैश होने जा रही है Hyundai Venue! 7.77 लाख रुपये की…

Hyundai motors की दूसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एसयूवी Hyundai Venue को जल्द ही अपडेट किया जा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में लीक हुई एक रिपोर्ट् में कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कार में कॉस्टमेटिक बदलाव के साथ कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया जा रहा है, जोकि जाहिर तौर पर नया होने वाले हैं।

कार के इंजन को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। नए बदलाव के तौर पर टर्न साइड इंडिकेटर को led लाइट्स के साथ बदला जा सकता है। अन्य फीचर्स में ADAS दिए जाने की बात सामने आ रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai Venue N line को जारी रखते हुए Venue को एडवांस फीचर्स से लैश किया जा सकता है।

Hyundai Venue के मौजूदा मॉडल में 998 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जाता है, इस इंजन को 1.0 Kappa Turbo GDi प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह इंजन अपनी ताकत और टॉर्क के लिए जाना जाता है, इसमें 118.41bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। बात रही टॉर्क की तो Venue के इंजन में 1500-4000 आरपीएम पर 172Nm का टॉर्क देने की ताकत है। 7-Speed DCT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ सफर को आसान बना दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon के इस मॉडल पर आ रहा है लड़कियों का दिल, 12.40 लाख रुपये है एक्स-शोरूम कीमत

45 लीटर का फ्यूल टैंक फुल करने पर निश्चिंत होकर सफर कर सकते हैं, हुंडई के दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में वेन्यू को 18 किलोमीटर ड्राइव किया जा सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो Hyundai Venue 18kmpl तक की माइलेज देने की क्षमता है। फ्रंट में दिए जाने वाले McPherson strut with coil spring और रियर में Coupled torsion beam axle with coil spring सस्पेंशन के साथ सहूलियत काफी बढ़ जाती है।

Hyundai Venue भारतीय कार बाजार में 7.77 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है, अगर इसके टॉप मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए 13.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने हो सकते हैं। नई दिल्ली में Venue के S Plus Diesel(Diesel) मॉडल को 12.5 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें RTO और Insurance चार्ज जुड़े हुए हैं।