कौन है सबसे बेस्ट? Maruti Invicto या फिर Toyota Innova Hycross, पढ़ें पूरी जानकारी

Maruti Invicto vs Toyota Innova Hycross: मारुती सुजुकी की सबसे महंगी कार Maruti Invicto लॉन्च हो चुकी और इसकी बुकिंग भी तेजी से चल रही है। जैसा की आप जानते ही होंगे की इन्विक्टो को Toyota Innova Hycross के रीबैज मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है,

ऐसे में ये जानना बेहद ही खास हो जाता है की कैसे ये दोनों गाड़ियां एक दूसरे से अलग हैं और कौन-कौन से फीचर्स लेकर आती है। चलिए जानते हैं Maruti Invicto और Toyota Innova Hycross के बारे में। इस आर्टिक्ल में Invicto के Alpha Plus 7Str और Hycross के G 7STR वैरिएंट की बात होने वाली है।

इंजन

दोनों ही कारों में 4 सिलिंडर पर आने वाला 1987 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। इन्विक्टो के इंजन में 6000 आरपीएम पर 150.19bhp की पावर और 4400-5200 आरपीएम पर 188Nm का टॉर्क देने की ताकत है। ह्यक्रोस में 6600 आरपीएम पर 172.99bhp की पावर साथ ही 4500-4896 आरपीएम पर 209Nm का टॉर्क देने की क्षमता है।

फ्यूल और माइलेज

Maruti Invicto और Toyota Innova Hycross में 52 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ होता है, बात रही माइलेज की तो मारुती सुजुकी जो दावा कर रही है उसके मुताबिक इन्विक्टो 23.24 kmpl का माइलेज दे रही है, वहीं ह्यक्रोस में 16.13 kmpl का माइलेज मिलता है।

ये भी पढ़ें: ADAS से लैश होने जा रही है Hyundai Venue! 7.77 लाख रुपये की…

सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक

Maruti Invicto के फ्रंट और रियर में क्रमशः MacPherson Strut और Torsion Beam सस्पेंशन दिया जा रहा है, जबकि Innova Hycross के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Semi-independent Torsion beam सस्पेंशन दिया जाता है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट कर सकते हैं। इन्विक्टो के फ्रंट में Ventilated Disc और रियर में Solid Disc ब्रेक दिया गया है, ह्यक्रोस के दोनों साइड में नार्मल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डायमेंशन

Maruti Invicto और Toyota Innova Hycross के डायमेंशन में कोई भी अंतर नहीं है, दोनों गाड़ियों की लंबाई, उंचाई और चौड़ाई क्रमशः 4755mm, 1790mm और 1850mm है।

कीमत

Invicto के Alpha Plus 7Str मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 28.42 लाख रुपये है, वहीं Hycross के G 7STR को 18.82 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। ये कीमत बदल भी सकती हैं।