Hero Hurikan 440 के आते ही होगी KTM 390 Duke, BMW G310R की विदाई?

बाइक मार्केट का बादशाह बनकर बैठी हुई Hero Motocorp अपनी इसी कामयाबी को और भी आगे लेकर जाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी हार्ले-डैविडसन के साथ मिलकर X440 को लॉन्च किया था। अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक हीरो कंपनी अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने वाली है, संभवतः इस बाइक का नाम Hero Hurikan 440 हो सकता है, इस नाम को कंपनी की ओर से पेटेंट के लिए भेजा गया है।

Hero Hurikan 440 पूरी तरह से नए लुक और फीचर्स के साथ आने वाली है, बात रही प्लेटफार्म की तो इसे X440 से लिया जा सकता है। जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट में भी यही बात सुनने को मिल रही है की हार्ले डैविडसन अपने इस इंजन को हीरो मोटोकॉर्प के साथ शेयर करने जा रही है। यानि की जल्द ही एक और दमदार बाइक देखने को मिलने वाली है।

इसे हाल ही में देखा गया है, जहां से आ रही तस्वीरें सभी को हैरान कर रही हैं। शुरुआती तौर पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक Hurikan 440 में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल दिया जाने वाला, इसमें कई बेहतरीन खूबियां होने वाली हैं जैसे की नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज, लोकेशन ट्रैकर, डिजिटल फ्यूल गेज, साइड स्टैंड इंडीकेटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर और ब्लूथूत कनेक्टिविटी। ये वो स्मार्ट फीचर्स हैं, जो आज सभी स्पोर्ट्स बाइक में देखने को मिल ही जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Top 5 car sales: पिछले महीने इन कारों पर फ़िदा रहा भारत के लोगों का दिल?

Bajaj Dominar 400, KTM 390 Duke, BMW G310R और हाल ही में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310 जैसी बाइक्स Hero Hurikan 440 चुनौती पेश करने वाली हैं। इससे पहले हीरो ने करिजमा को लॉन्च किया था, इस बाइक को भी शानदार रिस्पांस मिल रहा है। आंकड़े के अनुसार अबतक इसके पंद्रह हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। हीरो करिजमा कंपनी की पहली ऐसी बाइक है, जिसे लिक्विड इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें परफॉरमेंस भी शानदार मिल जाती है।

Hero Hurikan 440 के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। बाइक की कीमत दो लाख रुपये के आस-पास हो सकती है, हालांकि आधिकारिक जानकारी सामने आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

Latest posts:-