Kia Carens X-Line को लेकर दिल्ली वाले शोरूम पहुंची किआ, अभी सड़क पर आने…

Kia Carens X-Line: ऐसा कहा जा रहा है कि टोयोटा इनोवा और मारुति सुजुकी अर्टिगा को तगड़ी टक्कर देने के लिए किया ने अपनी एक नई 7 सीटर लग्जरी muv कार को तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि इस नए कार में आपको तमाम प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

हालांकि, इसकी कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाने की बात बताई जा रही है। यानी कि पहले की तरह ही यह मॉडल भी आपको लगभग 11 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस 7 सीटर लग्जरी कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 11 इन टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे और भी नई फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके बारे में हम आगे आपको बताने वाले हैं।

आपको बता दे कि इस नई muv कार (Kia Carens X-Line) को लेकर के किया मोटर्स के तरफ से अभी तक किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह सारी खबरें मेहज सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताई जा रही है। और आगे भी हम आपको सूत्रों के माध्यम से तमाम जानकारियां देने वाले हैं। फिलहाल इस muv कार के लॉन्चिंग डेट को लेकर के कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि मॉडल तैयार होने के बाद इसे 2024 के जून या जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Hero Hurikan 440 के आते ही होगी KTM 390 Duke, BMW G310R की विदाई?

Kia Carens X-Line की नई फीचर्स

कंपनी की इस नई muv कार में आपको तमाम प्रकार के नए फीचर्स जैसे कि पैनोरमिक सनरूफ, 11 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, बॉस म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन और वेंटिलेटेड सीट्स दिए जा सकते हैं।

Kia Carens X-Line का इंजन

पहले के तरह ही इसमें आपको तीन इंजन ऑप्शन (पेट्रोल और डीजल) दिए जा सकते हैं। पहला 1493 cc, दूसरा 1497 cc और तीसरा 1482 cc का हो सकता है। बता दें, यह कार आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।

Kia Carens X-Line की कीमत

फिलहाल, सूत्रों का मानना है कि इस नए अपडेट के बाद यह muv कार आपको कुल आठ वेरिएंट में देखने को मिल सकता है और हर एक वेरिएंट का प्राइस रेंज अलग-अलग होगा। यानी कि इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 11-22 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Latest posts:-