बजाज मोटर्स ने जबसे अपनी तगड़ी बाइक को लॉन्च करने का ऐलान किया है, उसके बाद से भारतीय मार्केट में इसी की चर्चा चल रही है। अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने जा रही इस बाइक नाम Bajaj Pulsar NS 400 हो सकता है, हलांकि लॉन्च के वक़्त इसमें बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NS 400 की मैन्युफैक्चरिंग के लिए बजाज मोटर्स ने एक विदेशी कंपनी से हाथ मिलाया है, लेकिन अभी तक इसका नाम सामने नहीं आया है।
स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली Bajaj Pulsar NS 400 की खूबियां कमाल की होने वाली हैं, जैसा की हमने पहले ही बताया की ये बजाज ऑटो की सबसे तगड़ी बाइक होने वाली है। इसी को जारी रखते हुए कंपनी आगे भी काम करने वाली है, मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलेगा, इसे ड्यूल चैनल एबीएस के साथ जोड़ा जाने वाला है।
अभी की बात करें तो बजाज के पास पल्सर सीरीज में कई बाइक हैं, इन सबमें एक बात समान है और वो ये की ये सभी स्पोर्ट्स बॉडी पर आती हैं। एक्सपर्ट्स का भी कहना है की आने वाले समय में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर भारतीय कस्टमर्स में क्रेज बढ़ने वाला है, इसी को देखते हुए बजाज कंपनी बड़े स्तर पर नई बाइक्स लॉन्च कर रही है।
ये भी पढ़ें: Tata Tigor और Hyundai Aura की खटिया खड़ी करने दोबारा आ रही है Maruti Dzire!
बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर मिलेगा, इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम, रियल टाइम माइलेज, लो ऑइल इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक, इकॉनमी इंडिकेटर, रियल टाइम लोकेशन और ब्लूथूत कनेक्टिविटी मिलने वाली है।
बाइक में सिंगल सिलिंडर लिक्विड इंजन दिया जा सकता है, इसमें मिलने वाले टॉर्क और पावर की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। इसे पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है, जोकि आपके सफर का मजा बढ़ाने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Bajaj Pulsar NS 400 मात्र 4 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है, इसे कंट्रोल करने के लिए बाइक के ब्रेक काफी होने वाले हैं। कीमत को लेकर जो बातें चल रही हैं, उनके मुताबिक इसे 2.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल