Site icon Motor Radar

2024 Hyundai Creta Facelift की बुकिंग शुरू, जबरदस्त डिज़ाइन के साथ एडवांस फीचर्स

2024 Hyundai Creta Facelift Booking Open

भारतीय बाजार में जुलाई 2015 में Hyundai Creta के लॉन्च होने के बाद यह कार मिडिल क्लास फैमिली की एसयूवी के रूप में स्थापित हो गई है। पिछले आठ सालों में इस कार को भारतीय यूजर्स से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। अब Hyundai Creta का Facelift वेरिएंट भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने टीज़र में इस नई एसयूवी की झलक दिखाई है। Hyundai Creta Facelift की प्री-लॉन्च बुकिंग आज से शुरू हो गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकता है।

2024 Hyundai Creta Facelift: डिज़ाइन

हुंडई ने Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को दोबारा डिजाइन किया है। यह पिछले डिज़ाइन के मुकाबले सामने से अलग दिखेगा। सामने की ओर एक नया रेडिएटर ग्रिल और हुड थोड़ा ऊपर स्थित है। इस कार का बोल्ड स्टाइल लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। इसके अलावा, इस कार का न्य एलईडी लैंप, डीआरएल और सामने की ओर चार बीम वाले एलईडी हेडलैंप सचमुच नई क्रेटा को एक नया लुक देगा। साथ 2024 Hyundai Creta Facelift के केबिन में कई फ्यूचरिस्टिक फीचर्स मिलने वाले हैं। इस कार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट स्क्रीन आपको ऐसा महसूस कराएगी जैसे आप जहाज के कॉकपिट में बैठे हैं।

ये भी पढ़े- Electric Bike: IIT दिल्ली के छात्रों ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक? OLA और Ather की छुट्टी तय

2024 Hyundai Creta Facelift: स्पेसिफिकेशन

2024 Hyundai Creta Facelift में डिफरेंट फीचर्स के साथ इसमें तीन अलग अलग इंजन वेरिएंट होंगे। पहला 1.5 लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन और आखिरी 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन मिलने वाला है। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए, क्रेटा फेसलिफ्ट छह-स्पीड मैनुअल, आईवीटी, सात-स्पीड डीसीटी और छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकता है।

2024 Hyundai Creta Facelift: कलर विकल्प

नई क्रेटा को ग्राहक कुल सात कलर विकल्प में खरीद सकते हैं। इनमें छह सिंगल टोन कलर स्कीम शामिल हैं, जैसे की- रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (New, फेयरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे। वहीं डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट मिलने वाला है।

Latest Post-

Exit mobile version