पुरे देश में बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में कार ड्राइव करते समय कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से कुछ के लिए समाधान लेकर आ चुके हैं हम। अक्सर ही ये देखा जाता है की बारिश में कार ड्राइव करते वक़्त विंडशील्ड पर भाप जम जाती है और इससे विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए कार को बार-बार रोकना या फिर स्लो ड्राइव करना पड़ता है, ताकि इसे साफ किया जा सके।
कार के बाहरी हिस्से से भाप या फिर पानी को हटाने के लिए वाइपर की मदद ली जा सकती है, लेकिन अंदर इसके लिए परेशानी होती है। आपकी कार में एक ऐसा फीचर दिया होता है, जिसकी मदद से कार के विंडस्क्रीन को बड़ी आसानी से साफ किया जा सकता। इसका नाम डेमिस्टर मोड है, इस फीचर में होता ये है की क्लाइमेट कंट्रोल को चालू करते ही इसे दबाने पर हवा सीधी विंडस्क्रीन पर पड़ती है और अंदर जमी भाप आसानी से साफ हो जाती है।
अगर आपकी कार में ये फीचर नहीं है तो एक और तरीका है भाप को साफ करने का, इसके लिए पहले बाहरी तापमान का पता लगाना होगा। कार के अंदर का तापमान बाहरी तापमान से कम होना चाहिए। मान लीजिए नार्मल टेम्पेरेचर 25 डिग्री है और आपकी कार के अंदर का टेम्पेरेचर 25 डिग्री है तो इस स्थिति में कार के तापमान को कम से कम दो डिग्री तक कम कर लेना चाहिए। बरसात के मौसम में तापमान कम होने की वजह से कार की ac तेजी से कूलिंग करती है, ऐसे में भाप का एक कारण ये भी हो सकता है।
कार के वाइपर की ब्लेड का सही होना भी जरुरी है, अगर ये सही है तो सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि अन्य मौसम के साथ-साथ धुल और कण को भी सामने से हटा देता है। वाइपर ब्लेड सही न होने की स्थिति में आप इसे चेंज करवा सकते हैं। बारिश के मौसम में अन्य सावधानी के तौर पर आप कार की बैटरी को चेक कर सकते हैं, इस बात का ध्यान रहे की बैटरी तक किसी भी परिस्थिति में पानी न पहुंचे नहीं तो गाड़ी बीच में ही बंद हो जाएगी।