ये हैं 6 लाख रुपये में आने वाली देश की टॉप 3 गाड़ियां, Tata Punch के साथ शामिल है एक बड़ा नाम

अगर आप भारत में रहते हैं और अपनी पहली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल से काफी मदद मिल सकती है। अभी आपको तीन ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत छह लाख रुपये से कम है और फीचर्स के मामले में ये गाड़ियां बड़े-बड़े सूरमाओं को चुनौती देती हैं। इस आर्टिकल में Hyundai Exter, Maruti Swift और Tata Punch की बात होगी, क्योंकि ये गाड़ियां हाल-फ़िलहाल में काफी सुर्खियां बटोरती नजर आई हैं। Hyundai Exter हाल ही में लॉन्च हुई है, Maruti Swift पिछले महीने की टॉप सेलिंग कार रही है और Tata Punch के cng मॉडल को आज ही लॉन्च किया गया है।

Hyundai Exter

6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुई Hyundai Exter माइक्रो-suv सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बताई जा रही है। इसमें वैरिएंट के आधार पर आटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है। इससे भी अच्छी बात ये की कार के cng वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है, यानी की फैक्ट्री फिटेड किट मिलने वाली है। एक्सटर में 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1197 सीसी 1.2L Kappa Petrol इंजन दिया जाता है।

Maruti Swift

Maruti Swift पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है, इसमें जून में टॉप पर रही WagnoR को पछाड़ दिया है। 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत कार के टॉप मॉडल के साथ 9.03 लाख रुपये तक जाती है। K Series Dual jet 1197 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ कार में Petrol/CNG फ्यूल सिस्टम का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें लगा इंजन 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: कार की AC से जुड़ा है बारिश में विंडशील्ड पर भाप का जमना, इस उपाय से ड्राइविंग होगी आसान

Tata Punch

Tata Punch को 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं, अगर टॉप मॉडल लेने जाएंगे तो इसके लिए 9.68 लाख रुपये खर्च करने हो सकते हैं। टाटा मोटर्स ने CNG गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आज ही पंच के iCNG मॉडल को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है। पंच में 1199 सीसी का 1.2 l Revotron Engine दिया हुआ है, ये 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

6 लाख रुपये में आने वाली अन्य गाड़ियों में Maruti WagnoR और Tata Tiago को देख सकते हैं। जाते-जाते आपको बता दें की टाटा मोटर्स ने punch icng के साथ tiago और tigor को भी cng से icng पर शिफ्ट कर दिया है। इससे कार की परफॉरमेंस भी बढ़ेगी और लगेज के लिए स्पेस भी मिलेगा।