भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। जिस तरीके से पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है इसी को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग तो शौक के कारण भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अधिक महत्व दे रहे हैं। लोगों के शौक को देखते हुए सरकार भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम)
भारत सरकार ‘फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी फेम-2 स्कीम के तहत ईवी यूजर्स को छूट देती है। इसके कारण अगर आप अपने लिए एक ही भी खरीदना चाहते हैं तो आपको छूट मिलेगी अगर आप भविष्य में ईवी खरीद रहे हैं तो इस पर आपको सरकार द्वारा मिलने वाले छूट के बारे में जरूर जाना चाहिए।
क्या है फेम-2 सब्सिडी?
फेम-2 सब्सिडी के कारण आम लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन सस्ती कीमत पर मिल जाती है, क्योंकि सब्सिडी लगने के बाद वाहन की कीमतों में हजारों रुपये का फर्क देखने को मिलता है। जिसके पास पेट्रोल डीजल की कार है उन लोगों का महीने में काफी खर्च आता है। लेकिन को लोग इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करते हैं उनको खर्च काफी कम का आता है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Creta को धूल चाटने आ गई Honda Elevate, डिज़ाइन और फीचर देख बाज़ार में तूफान आ गया
नई इलेक्ट्रिक वाहन पर कितने की मिल रही सब्सिडी
सरकार ने 1 जून, 2023 को या उसके बाद पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू FAME-II (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) योजना के तहत से दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है। अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए डिमांड इंसेंटिव 10,000 रुपये प्रति किलोवाट होगा। चलिए आपको इसको आसान भाषा में समझाते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
अगर आप 3 किलोवॉट वाली ईवी खरीदते हैं तो आपको 45 हजार रुपये की छूट मिलती, जो अब घटकर 30 हजार हो गई है। कुल मिलाकर 3 किलोवॉट वाली ईवी में आपको 15 हजार रुपये अधिक भरने करने पड़ेंगे। आपको बता दें, जून में सब्सिडी की कीमतों में कटौती के चलते अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके कारण हमने जून में ओला, एथर जैसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों की कीमत में बढ़ोतरी देखी है।
Latest Post-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल