पहले के समय में जब भी लोग कार लेने जाते थे तो सबसे पहले कार के लुक को देखते थे, उसके बाद कार के फीचर्स और सेफ्टी को देखते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बदला लोगों ने अपना नजरिया बदला जी हां अब लोग जब भी कार लेने जाते हैं तो सबसे पहली बात सेफ्टी फीचर्स की करते हैं उसके बाद सेफ्टी रेटिंग की। जितने कार में फीचर्स जरुरी होते हैं उतने ही जरुरी सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं ताकि कार में सफर कर रहे यात्री सुरक्षित रहे और वह आराम से अपनी जगह तक पहुंच पाए। वैसे तो कार में सेफ्टी फीचर्स को लेकर कंपनी द्वारा कई फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें से कुछ तो मालिकों को पता होते हैं जिसमें कुछ से मालिक वंचित रह जाते हैं।
वंचित रहने वाले में से एक फीचर
जब बात फीचर्स की आ रही है तो वंचित रहने वाले में से एक फीचर चाइल्ड लॉक फीचर होता है । जिसे कई लोग नहीं जानते हैं चलिए आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में, जो काफी जरूरी है अगर आपके साथ कार में एक बच्चा ट्रेवल कर रहा है तो उसके लिए ये फीचर काफी जरूरी है।
ये भी पढ़ें- जानिए Tata Safari के Features, Specification और Variant की सारि जानकारी
चाइल्ड लॉक (Child Lock) फीचर
यह फीचर सबसे जरूरी फीचर में से एक है। जब भी आप ड्राइव कर रहे हो और पीछे आपके एक छोटा बच्चा बैठा है वह भी काफी शरारती तो उसके लिए ये फीचर काफी काम आएगा। कई बार बच्चे शरारत – शरारत में कार के डोर को भी खोल देते हैं। अगर बच्चा ऐसे करता है तो चलती कार से गिर भी सकता है। इसके साथ ही कार का दरवाजा अचानक खुलने के कारण एक दुर्घटना भी हो सकती हैं। इसीलिए अगर आप कार चलाते समय एक छोटे बच्चे को पीछे साइड में बैठा रहे हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे कहते हैं चाइल्ड लॉक फीचर।
चलती कार और खड़ी कार, दोनों में किया जा सकता है इसका इस्तेमाल
चाइल्ड लॉक फीचर का इस्तेमाल चलती कार और खड़ी कार, दोनों में किया जा सकता है। आपको बता दें अलग- अलग कारों में अलग- अलग तरह के चाइल्ड लॉक दिए जाते हैं। वहीं भारत में बिकने वाली अधिकतर कारों में यह फीचर पिछली सीट के दोनों दरवाजों के कोनों में दिया जाता है। इस लॉक को एक्टिवेट डीएक्टिवेट करने के लिए एक स्विच दिया गया है। लॉक को एक्टिव करने के लिए इसे नीचे की ओर दबाना होता है जिसके बाद जब भी आप दरवाजा बंद करेंगे तो उसे बच्चे खोल नहीं पाएंगे दरवाजा तभी खुलेगा जब आप सेंट्रल उसे बाहर से खोलेंगे। वही इस लॉक को डीएक्टिवेट करने के लिए स्विच को ऊपर उठा सकते हैं।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌