रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए एक के बाद एक सभी कंपनियां क्रूजर बाइक सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं, लेकिन यहां कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जो लंबे टाइम से इस सेगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी में एक नाम Yezdi मोटर्स का आता है, इस कंपनी की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता रहा है और इसी को जारी रखते हुए कुछ अपडेट्स किये जा रहे हैं।
जी हाँ, कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी Roadster मॉडल को अपडेट किया है। अब ये बाइक देखने में और भी आकर्षक हो चुकी है, जबकि पावर और परफॉरमेंस पहले की तरह ही धाकड़ है। लॉन्च के बाद अब सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है, चलिए बताते हैं किन खूबियों के साथ आ रही ये बाइक और क्या है इसकी कीमत।
Yezdi Roadster में 334 cc का Single cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC इंजन मिलता है, इसमें 7300 आरपीएम पर 29.7 PS की पावर और 6500 आरपीएम पर 29 Nm का टॉर्क देने की ताकत है। 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक सफर को आसान बनाने वाला है, इसके साथ सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए बाइक के दोनों साइड में डिस्क ब्रेक मिलता है, जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ आ रहा है।
ये भी पढ़ें: EV CAR: ये हैं 300km की रेंज के साथ आने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए कीमत
ब्लूथूत कनेक्टिविटी, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, फ्यूल गेज जैसे फीचर्स आपको डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर में मिल जाएंगे। बाइक के इंजन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जोकि बाइक की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में काफी मदद कर रहा है। छह गियरबॉक्स के साथ राइड का मजा भी बढ़ने वाला है।
डायमेंशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, इसमें सैडल हाइट 790 mm, ग्राउंडक्लीयरेन्स 175 mm और व्हीलबेस 1440 mm का है। सभी पार्ट्स के साथ बाइक का वजन 184 किलोग्राम तक जाता है। LED लाइट्स के साथ लुक को और भी स्मार्ट बनाने की कोशिश की गई है। बात कीमत की करें तो नए अपडेट्स के साथ बाइक की कीमत 2.09 लाख रुपये से शुरू हो रही है, इसके साथ कंपनी कुछ ऑफर्स भी पेश कर रही है, जिसकी जानकारी आपको शोरूम से मिल सकती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स