Tata Altroz iCNG: टाटा कम्पनी ने एक बार फिर ऑटोमोबाइल मार्केट में अल्ट्रॉज का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सबको पीछे छोड़ दिया है। Tata के इस नई कार का सबसे बड़ा USP सीएनजी सिलेंडर फिट होने के बावजूद इसका 210 लीटर का बूट स्पेस है, जो आपको किसी भी प्रकार के समान रखने की पूरी फ्रीडम देता है। वहीं आपको बता दे की कार में डुअल सीएनजी सिलेंडर दिया गया है, जो गाड़ी में गैस स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ा देता है, जिससे आपको बार-बार CNG गैस डलवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस कार के लॉन्च होने के साथ ही मारुति और Hyundai को बड़ा झटका लगा है।
इस कार को पूरी तरह से अलग स्टैंड करवाने के लिए कंपनी ने इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े हैं। वही कार की पावर भी काफी बेहतर हो गया है। टाटा मोटर्स के द्वारा सीएनजी पर इसका माइलेज 25 KM प्रति किलो से भी ज्यादा का क्लेम किया जा रहा है।
जानिए Tata की नई गाड़ी के इंजन की ताकत।
Tata की नई गाडी अल्ट्रॉज iCNG में कंपनी ने 1.2 लीटर का रेवट्रॉन बाई फ्यूल इंजन दिया है, यह इंजन CNG पर 73.5 BHP की पावर जनरेट कर सकता है, वहीं इसका पेट्रोल इंजन 88 BHP की पावर और 115 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
ये भी पढ़ें- New Car PDI: कार खरीदते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बाद में बन सकती है बड़ी परेशानी..
अल्ट्रोज की नई मॉडल में क्या है खास!
Tata की नई अल्ट्रॉज iCNG कार में खरीदने वाले के लिए वॉइस एनेबल्ड सनरूफ दी गई है, यानी गाड़ी के सनरूफ को खोलने के लिए बस वॉइस कमांड देने की देरी है, और फिर सोचना क्या बिना कोई बटन दबाए सनरूफ अपने आप ओपन हो जाएगी। वही हैचबैक सेगमेंट में ये फीचर अभी तक सिर्फ टाटा ने ही भारत में इंट्रोड्यूस किया है। अगर कार की सेफ्टी की बात की जाए तो सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। वही नई कार में सीएनजी की फिलिंग के दौरान ऑटोमैटिक इग्निशन ऑफ हो जाएगा। Tata अल्ट्रॉज को ग्लोबल NCAP में भी 5 स्टार रेटिंग दी गई है। वहीं कार में 6 एयरबैग के साथ ही ईबीडी, एबीएस और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।
इतनी बढ़िया गाड़ी की दाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप!
इतनी ज्यादा अच्छी क्वालिटी के साथ टाटा ने अल्ट्रॉज सीएनजी की कीमत भी काफी कंपीटीटिव रखी है, वही कार की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो गाड़ी की कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है, वही इसका टॉप वेरिएंट मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपये है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌