लॉन्च से पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने New Xtreme 160R का एक और टीज़र जारी किया है। भारतीय बाजार में यह बाइक 14 जून को लॉन्च हो रही है। टीजर में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इसके दो फीचर्स की जानकारी दी है। जारी किए गए वीडियो में बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स को दिखाया गया है। यह सस्पेंशन पाने वाला कंपनी का पहला मॉडल है। वहीं, रियर में पहले की तरह ही प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।
Hero Xtreme 160R का फीचर
हीरो Xtreme का करंट मॉडल में सिंपल LCD कंसोल आता है। लेकिन अपकमिंग New Hero Xtreme 160R में एडवांस और फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर मिल सकता है। साथ ही दूसरे एडवांस फीचर की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट, हाई सीट हैंडलबार, हजार्ड लाइट फंक्शन मिलने वाला है। साथ ही इस बाइक में मस्कुलर टैंक और 17 इंच का ब्लैकआउट व्हील्स होगा जो इस बाइक के डिज़ाइन में चार चाँद लगा देगा।
Hero Xtreme 160R का स्पेसिफिकेशन
Hero Xtreme 160R के टीज़र से यह पुष्टि होता है की इसका इंजन दो वाल्व के बजाय चार वाल्व सेटअप का उपयोग करेगा। इससे पहले Hero ने अपने Xpulse 200 और Xpulse 200T के वाल्व सेटअप को अपडेट किया था। हालांकि, आउटपुट में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। New Xtreme 160R के मामले में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- आ गई Hyundai की जबरदस्त Electric Car, एक चार्ज में दिल्ली से मुंबई…
मौजूदा मॉडल की तरह नई हीरो एक्सट्रीम 160R में जबरदस्त पावर जेनरेट करने के लिए 163 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है। यह 8,500 RPM पर 15 BHP की पावर और 6,500 RPM पर 14 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 4-वाल्व सेटअप से बाइक के टॉप-एंड प्रदर्शन में और सुधार होने की उम्मीद है।
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए New Hero Xtreme 160R को मौजूदा मॉडल की तरह दोनों पहियों पर पेटल टाइप डिस्क ब्रेक और मौजूदा मॉडल की तरह सिंगल चैनल ABS मिलने वाला है। लॉन्च के बाद New Xtreme 160R का सीधे मुकाबला TVS Apache RTR 160 के अलावा Bajaj Pulsar NS160 से होगा। बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने का अनुमान है। मौजूदा मॉडल की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट