भारतीय बाजार में स्कोडा इंडिया ने कुशाक Matte वेरिएंट को लॉन्च की है। जिसे कुशाक लाइन-अप में स्टाइल और मोंटे कार्लो वेरिएंट के बीच रहेगा। लोग स्कोडा कुशाक Matte वेरिएंट को एंट्री लेवल 1.0लीटर पेट्रोल वेरिएंट या अधिक पॉवरफुल 1.5-लीटर टीएसआई यूनिट के ऑप्शन के साथ बुक कर सकते हैं। इस नए वेरिएंट के लिए कंपनी केवल 500 यूनिट्स बनाएगी।
इन गाड़ियों को देगी टक्कर
आपको बता दें matte edition की शुरुआत के साथ स्कोडा कुशाक लाइन-अप को फ्रेश रखना चाहती है। क्योंकि आज के समय में कुशाक और स्लाविया के लिए कोई बड़ा अपडेट भी नहीं है। हालाकि कंपनी इसमें बड़ा अपडेट करना चाहती है और इसके साथ ही नया वेरिएंट पुराने पर ही बेस्ड होगा। इस कार के पापुलैरिटी स्पेशल एडिशन से आप इतना ही अंदाजा लगा लीजिए क्यों कंपनी इसका के मात्र 500 यूनिट सी बना रही है कई बार ऐसा होता है कि कंपनी कुछ स्पेशल एनिवर्सरी या फिर कार से रिलेटेड कुछ सेलिब्रेशन करने के लिए स्पेशल एडिशन को निकाल देती है ऐसा ही कुछ इस कंपनी ने भी किया है।
देने होंगे 40 हजार एक्स्ट्रा
कीमत की बात करें तो नए वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड कुशाक स्टाइल वेरिएंट से 40,000 रुपये से अधिक है। आपको बता दें, कुशाक मैट संस्करण की कीमतें 1.0 टीएसआई मैनुअल के लिए 16.19 लाख रुपये, 1.5 टीएसआई मैनुअल के लिए 18.19 लाख रुपये, 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक के लिए 17.79 लाख रुपये और टॉप-स्पेक 1.5 टीएसआई ऑटोमैटिक के लिए 19.39 लाख रूपये है।
ये भी पढ़ें: मात्र 7.30 लाख रुपये में लॉन्च होगी 350km रेंज वाली Tata Nano Ev? तगड़े फीचर्स बनें सूरमा
अपकमिंग स्कोडा कोडियाक
आपको बता दें आने वाले दिनों में नई Skoda Kodiaq को प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। जो इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। कंपनी ने जो तस्वीरें पेश की है उसे देख कर यहीं लग रहा है को इस एसयूवी की डिजाइन पूरी तरह से अलग होगी इसके कुछ एलीमेंट्स साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस कार में 5 और 7 लोगों के बैठने का ऑप्शन है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌