लो जी आखिर आ ही गई kia seltos facelift, ये रहीं सभी जानकारियां

Kia Seltos Facelift: अभी हाल ही में चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी, किया की मिनी एसयूवी Seltos के फेसलिफ्ट को देखा गया है। इस फेसलिफ्ट में इसकी पूरी मॉडल बदली हुई नजर आ रही है। कंपनी के सूत्रों का कहना है कि मेहज इसके मॉडल को ही नहीं बल्कि इसके फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। जैसा कि फेसलिफ्ट के दौरान देखा गया है इसमें यह कार पहले के मुकाबले थोड़ी बड़ी नजर आ रही है। और माना जा रहा है कि इस में पहले के मुकाबले एक बड़ा बूट स्पेस पर देखने को मिलने वाला है।

हालांकि इसको लेकर के अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आगे की खबर में हम आपको इस कार्य में आने वाले इंजन पावर से लेकर के माइलेज और फीचर से लेकर के कीमत सभी चीजों की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही हम आपको इसकी लॉन्चिंग डेट भी बताने वाले हैं।

Kia Seltos Facelift की इंजन

कंपनी की मानें तो इस मिनी एसयूवी में आपको एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है। जो कि क्रमश: 1493 cc, 1482 cc और 1497 cc की होने वाली है। इसके साथ ही यह मिनी एसयूवी आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिलने वाली है। बता दें, इसमें आपको लगभग 430 लीटर की बूट स्पेस भी दी जाती है।

ये भी पढ़ें: TVS के साथ मिलकर BMW बना रही है इलेक्ट्रिक बाइक? तस्वीर हुई लीक

Kia Seltos Facelift की माइलेज

जैसा कि आपको पता है इस मिनी एसयूवी में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है। वैसे ही माना जा रहा है कि इसके दोनों पेट्रोल इंजन की माइलेज समान और डीजल इंजन की अलग होने वाली है। सूत्रों की माने तो पेट्रोल इंजन के साथ यह कार लगभग 19 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, डीजल इंजन की साथ लगभग 16 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Kia Seltos Facelift की फीचर्स

माना जा रहा है कि इस कार में कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर पैनोरमिक सनरूफ, बॉस म्यूजिक सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स दिए जा सकते हैं। वहीं, आगे कुछ बेसिक फीचर्स जैसे कि पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और व्हील कवर भी जोड़े जा सकते है।

Kia Seltos Facelift की कीमत

खबरों के अनुसार, माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.39 लाख रुपए हो सकती है।